Akshaya Tritiya Bank Holiday: देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व कल यानी 10 मई 2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर बैंक खुल रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कई लोगों के मन में सवाल है। बता दें कि इस दिन बसव जयंती (Basava Jayanti) भी है और आरबीआई की लिस्ट में इन दिन छुट्टी की जानकारी दी गई है। लेकिन यह छुट्टी पूरे देश में नहीं है। सिर्फ एक राज्य में ही अक्षय तृतीया/बसव जयंती के मौके पर छुट्टी है। यानी देशभर में बैंक रोज की तरह ही खुले रहेंगे और सिर्फ एक राज्य में बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अक्षय तृतीया/बसव जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी रहेगी। यानी बेंगलुरू जैसे बड़े शहर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 11 मई को महीने के दूसरे शनिवार और 12 मई को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।

गौर करने वाली बात है कि कर्नाटक में भले ही कल बैंक नहीं खुलेंगे। लेकिन आप अपने जरूरी काम मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम से पूरे कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई ऐसा काम है जो बैंक स्टाफ की मदद से ही होना है उसके लिए अब 13 मई 2024 यानी सोमवार को ही बैंक जाना होगा।

complete list of bank holidays in May 2024

1 मई (बुधवार)महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, बिहारमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (लेबर डे)
5 मई (रविवार)पूरे देश में साप्ताहिक अवकाशरविवार
7 मई (मंगलवार)गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवालोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान
8 मई (बुधवार)पश्चिम बंगालरबींद्र जयंती
10 मई (शुक्रवार)कर्नाटकबसव जयंती/अक्षय तृतीया
11 मई (शनिवार)पूरे देश मेंमहीने का दूसरा शनिवार
12 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
13 मई (सोमवार)जम्मू और कश्मीरलोकसभा चुनाव
16 मई (गुरुवार)सिक्किमराज्य दिवस
19 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
23 मई (गुरुवार)देशभर के बड़े शहरों में छुट्टीबुद्ध पूर्णिमा
25 मई (शनिवार)अगरतला, भुवनेश्वरलोकसभा चुनाव, दूसरा शनिवार
26 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ