आकाश अंबानी देश के उभरते हुए युवा बिजनेस डीलर हैं। वह भारत के कॉरपोरेट वर्ल्ड में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को विरासत में बड़ा कारोबार और नाम मिला है। अपनी लीडरशिप स्किल और नीतियों के साथ वह रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो प्लैटफॉर्म और ग्रुप की दूसरी कंपनियों की ग्रोथ के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। आपको बताते हैं आकाश अंबानी की पढ़ाई, बिजनेस जर्नी, पोजिशन और नेट वर्थ के बारे में विस्तार से…
आकाश अंबानी की पढ़ाई (Akash Ambani Education)
आकाश अंबानी देश के अरबपति कारोबारी और सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के बेटे हैं। उन्होंने मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की Brown University से इकॉनोमिक्स की बैचलर्स डिग्री हासिल की।
किससे हुई है आकाश की शादी? ( Akash Ambani Marriage)
मार्च 2019 में आकाश अंबनी की शादी मशहूर डायमंड कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई। दोनों की शादी काफी ग्रैंड थी और इसमें देश-विदेश से कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया।
अभी क्या कर रहे हैं आकाश अंबानी? (Akash Ambani Current position)
बात करें प्रोफेशनल कैरियर की तो आकाश, अपने पिता की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) से जुड़े हैं।
पिछले साल (2022 जून) में आकाश अंबानी को Reliance Jio के चेयरमैन की भूमिका दी गई। इससे पहले आकाश Reliance Jio Infocomm Ltd में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे।
इसके अलावा रिलायंस ग्रुप की कई दूसरी कंपनियों में भी आकाश अहम पदों पर काम कर रहे हैं। इनमें जियो प्लैटफॉर्म्स (Jio Platforms) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) भी शामिल हैं।
आकाश की लीडरशिप में जियो प्लैटफॉर्म्स देश में सबसे बड़ी डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बनी है। जियो अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट, वॉइस कॉलिंग और कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग जैसे फायदे दे रही है। कंपनी ने ई-कॉमर्स में भी विस्तार करते हुए कई स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है।
आकाश अंबानी की नेट वर्थ (Akash Ambani Net Worth)
StarSunFolded के मुताबिक, आकाश अंबानी की नेट वर्थ करीब 40 बिलियन डॉलर है। और वह देश व दुनिया के सबसे बड़े रईसों की लिस्ट में शामिल हैं।