Akasa Air Ticket Price: शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर ने शुक्रवार (22 जुलाई, 2022) को ऐलान किया कि सात अगस्त से कंपनी अपने कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। कंपनी की पहली उड़ान मुंबई से अहमदाबाद के बीच होगी। इसके लिए कंपनी हाल ही में प्राप्त हुए नए बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल करेगी।

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि हमने 28 साप्ताहिक उड़ानों के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। ये उड़ान सात अगस्त से मुंबई और अहमदाबाद के बीच संचलित की जाएंगी। इसके साथ बेंगलुरु से कोच्चि के बीच भी 28  साप्ताहिक उड़ानों को 13 अगस्त से शुरू किया जाएगा, जिसके टिकटों की बिक्री भी कंपनी ने शुरू कर दी है।

दूसरी Airlines के मुकाबले सस्ता Akasa Air का किराया

अकासा एयर दूसरी एयरलाइन के मुकाबले सस्ते में यात्रियों को सफर कराने वाली है। एयरलाइन की ओर से दी गई जानकरी के अनुसार, मुंबई- अहमदाबाद के बीच का किराया 3,948 रुपए रखा गया है। वहीं, दूसरी एयरलाइन का इस रूट के लिए किराया 4,262 रुपए है।

अकासा एयर के सह- संस्थापक और सीसीओ (Chief Commercial Officer) प्रवीण अय्यर ने कहा कि हम अपने नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ मुंबई और अहमदाबाद के बीच अपने ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं। उन्होंने एयरलाइन के विस्तार की योजना के बारे में बताया कि हम चरणबद्ध तरीके से अपनी एयरलाइन का विस्तार करेंगे। ऑपरेशन के पहले साल में हम अपने बेड़े में हर महीने दो नए विमान जोड़ने का फैसला किया है।

मार्च 2022 में अकासा एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने कहा था कि शुरुआत में हम 12 विमानों के बेड़े के साथ एयरलाइन का संचालन करेंगे। आने वाले 5 सालों में बेड़े में 12 से 14 प्रति साल के हिसाब से 72 विमानों को जोड़ने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में ही आकासा एयर ने बोइंग 737 मैक्‍स जेट विमानों का ऑर्डर दिया था।

राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन का मुख्य फोकस भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों पर होगा। यह एक लो कॉस्ट एयरलाइन है। इसका मुख्य मुकाबला भारत के अन्य विमान कंपनियों जैसे इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा, एयर इंडिया और एयर एशिया से होगा।