Akasa Air News: देश की सबसे नई विमान कंपनी अकासा एयर ने रविवार (7 अगस्त) को मुंबई से अहमदाबाद के बीच अपनी पहली उड़ान भरी। इस उद्घाटन फ्लाइट को सुबह 9:15 मिनट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंड़ी दिखाई। इस दौरान उन्होंने देश के सबसे बड़े निवेशकों में से और एयरलाइन प्रमोटर राकेश झुनझुनवाला को लेकर कहा कि अगर उनके जीवन को एक शब्द में उपयुक्त वर्णन  किया जाए, तो वह होगा नवाचार (Innovation)।

आगे उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक उड्डयन के इतिहास में ये ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह है। यह एक ने सवेरा है, जो इस सेक्टर में नई जागृति लेकर आएगा…..नागरिक विमान सेक्टर काफी मुश्किलों से गुजर रहा है…. कई ब्लैक स्वान इवेंट ने इस सेक्टर के भाग्य को बदला है।

पहली फ्लाइट में खुद झुनझुनवाला ने भी सफर किया, जिसकी फोटो ट्विटर पर मंदार आनंद भरदे ने ट्वीट की। इसके साथ उन्होंने ने लिखा कि अकासा एयर की उद्घाटन फ्लाइट में राकेश जी को देखकर काफी खुशी मिली। अकासा एयर की टीम को मीलों जाना है। वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीटर पर फ्लाइट के अंदर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अकासा एयर उद्घाटन फ्लाइट में सफर करके बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

अकासा एयर ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच न्यूनतम किराया 3,948 रुपए रखा है। एयरलाइन दोनों शहरों के बीच बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट को परिचालान करेगी। अकासा एयर मुंबई और अहमदाबाद के 28 वीकली फ्लाइट्स चलाएगी। इसके साथ ही एयरलाइन ने बेंगलुरु, मुंबई और कोच्चि के बीच फ्लाइट्स चलाने का शेड्यूल जारी किया है। अकासा एयर की सीधी टक्कर इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर एशिया और गो फर्स्ट जैसी बजट एयरलाइनों से होगी।

अकासा एयर में सबसे अधिक 45.97 हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है। विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकासा एयर ने कुल 72 बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया है। कंपनी ने संचालन शुरू होने के बाद हर महीने दो नए विमान बेड़े में जोड़ने की योजना बनाई है।