दिवाली का सीजन चल रहा है और बड़े शहरों में काम करने वाले लोग अपने घर जा रहे हैं। बड़े शहरों में काम करने वाले लोग अक्सर अपने घर जाने के लिए फ्लाइट या फिर ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर लोगों ने महीनों पहले ही ट्रेनें बुक करवा ली थी लेकिन जो नहीं करवा पाए थे वे अब फ्लाइट से घर जाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन दिवाली के मौके पर एयर टिकट्स काफी महंगी हो गई है।
अगर हम बेंगलुरु से दिल्ली के फ्लाइट टिकट की बात करें तो सामान्य दिनों में यह करीब 5200 रुपए के आसपास होती है। लेकिन 22 और 23 अक्टूबर को टिकट का दाम 13 हजार से 15 हजार के बीच हो गया है।
वहीं मुंबई से दिल्ली के बीच फ्लाइट टिकट का दाम सामान्य दिनों में 5500 से 7000 रुपए के बीच होता है। लेकिन 21, 22 और 23 अक्टूबर को यह 15 हजार के पार पहुंच चुका है। इसमें करीब 3 गुना की वृद्धि देखी गई है।
बेंगलुरु से गोरखपुर की टिकट का दाम सामान्य दिनों में करीब 11 हजार के आसपास रहता है। लेकिन दिवाली के सीजन में यह 33 हजार के पार पहुंच चुका है। यानी बेंगलुरु से गोरखपुर के रूट पर भी फ्लाइट टिकट के दाम में करीब 3 गुना की वृद्धि हुई है।
दिवाली पर दिल्ली टू पटना इकोनॉमी क्लास
दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से यूपी और बिहार रूट पर ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना रूट पर फ्लाइट टिकट 6000 रुपए से 6500 रुपए के आसपास होती है। लेकिन दिवाली के मौके पर 21,22 और 23 अक्टूबर को यह 25 हजार के करीब पहुंच गई है।
सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना बिजनेस क्लास का किराया
वहीं अगर हम सामान्य दिनों में बिजनेस क्लास के टिकट की बात करें, तो दिल्ली से पटना का किराया करीब 20 हजार रुपए है। यानी दिवाली के मौके पर इकोनॉमी क्लास का टिकट बिजनेस क्लास से भी अधिक है।
सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना का किराया
फ्लाइट टिकटों के दामों में वृद्धि केवल 21,22 और 23 अक्टूबर के लिए ही हुई है। 24 अक्टूबर की रात से किराया लगभग सामान्य हो गया है। हालांकि दिल्ली से पटना का किराया 29 अक्टूबर तक महंगा रह सकता है और इसका कारण छठ पूजा है। छठ पूजा के लिए भी बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से बिहार आते हैं।