Air India Ticket Offer: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन Air India ने ग्राहकों के लिए नई सेल का ऐलान कर दिया है। एयर इंडिया की नई सेल में ग्राहक घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट को छूट के साथ बुक कर सकेंगे। बता दें कि टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया ने हाल ही में अपने लोगो में बदलाव के साथ रीब्रैंडिंग की है। एयर इंडिया ने सेल को 96-hour sales नाम के साथ लॉन्च किया है यानी ग्राहक 20 अगस्त 2023 तक डिस्काउंट पर फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे। आपको बताते हैं नई #FlyAirIndia सेल के बारे में विस्तार से…
एयर इंडिया सेल (Air India Sale)
17 अगस्त से शुरू हुई एयर इंडिया की चार दिन तक चलने वाली सेल 20 अगस्त 2023 तक चलेगी। यूजर्स इस दौरान चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट के लिए फ्लाइट बुक कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस सेल में बुक होने वाली टिकट के साथ यात्रियों को 1 सितंबर से 31 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा करनी होगी।
96-hour sale सेल में घरेलू फ्लाइट के लिए वन-वे टिकट की कीमत 1,470 रुपये रुपये से शुरू हो रही है। जबकि Business Class के लिए टिकट का दाम 10,130 रुपये की शुरुआती कीमत पर बुक किया जा सकता है। चुनिंदा इंटरनेशनल रूट की फ्लाइट बुक करने पर भी इसी तरह के आकर्षक ऑफर मिलेंगे।
खास बात है कि एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए होने वाली बुकिंग के लिए कोई कन्वीनिएंस फीस चार्ज नहीं की जाएगी। Air India’s Flying Returns मेंबर सेल में टिकट बुक करने के दौरान अपने लॉयल्टी बोनस पॉइन्स्टस को यूज कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि SpiceJet ने भी हाल ही में एयर टिकट बुकिंग पर ऑफर्स का ऐलान किया था। कंपनी 15 अगस्त से 30 मार्च 2024 के बीच ट्रैवल करने के लिए टिकट बुकिंग पर ऑफर दे रही है। स्पाइसजेट ने डोमेस्टिक रूट्स जैसे मुंबई-गोवा, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-मुंबई, गुवाहटी-बागडोगरा, चेन्नई-हैदराबाद के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया था। सेल में ग्राहक सभी टैक्स के साथ 1,515 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट बुक कर सकते हैं।
कुछ दिनों पहले ही IndiGO ने भी चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया था। कंपनी ने 15 अगस्त 2023 से 15 जून 2024 के बीच ट्रैवल करने के लिए लिमिटेड-टाइम प्रमोशन ऑफर्स दिया है।
Akasa Air की बात करें तो कंपनी देशभर में 16 डोमेस्टिक रूट के लिए फ्लाइट टिकट पर 15 फीसदी की छूट दी थी। 7 अगस्त तक वैलिड इस ऑफर का ऐलान कंपनी ने अपनी ऐनिवर्सरी के मौके पर किया था।