Tain, Flights cancelled to bagladesh: एयर इंडिया और इंडिगो ने सोमवार (5 अगस्त) को ढाका जाने वाली सभी फ्लाइट्स को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद राजनीतिक अस्थिरता के चलते Air India और Indigo ने यह ऐलान किया है। बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद भारत आ चुकी हैं और भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर इंडियन बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (BSF) के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

‘यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता’

एयर इंडिया ने एक ट्वीट कर कहा, ‘बांग्लादेश में उभरी स्थिति को देखते हुए हमने तत्काल प्रभाव से ढाका जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और अपने ढाका जाने और वहां से आने वाले सभी यात्रियों एक बार अपनी फ्लाइट रद्द करने या दोबारा टिकट कन्फर्म करवाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। हमारे मेहमानों और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे 24/7 कॉन्टैक्ट सेंटर को 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।’

मुंबई के सबसे महंगे घरों में कौन रहता है? 12000 करोड़ तक कीमत, शाहरुख खान, अनिल अंबानी, जेके सिंघानिया जैसे नाम शामिल

Indigo ने भी ढाका जाने वाली फ्लाइट की कैंसिल

एयर इंडिया के बाद किफायती एयर सर्विस ऑफर करने वाली एयरलाइन इंडिगो ने भी ढाका के मौजूदा हालातों को देखते हुए सभी कल यानी 6 अगस्त 2024 के लिए शेड्यूल सभी फ्लाइट्स को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। X पर एक पोस्ट में इंडिगो ने लिखा, ‘हम समझते हैं कि ऐसा होने से आपके ट्रैवल प्लान में रुकावट और असुविधा हो सकती है और फ्लाइट रद्द करने के लिए हमें बेहद खेद है।’

विस्तारा के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को मुंबई से ढाका जाने वाली फ्लाइट का संचालन हुआ है। और मंगलवार को ढाका जाने वाली फ्लाइट्स के बारे में कोई फैसला लेने के लिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन कैंसिल

बता दें कि बांग्लादेश में तेजी से बदले हालात और विरोध प्रदर्शन के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेनों को 6 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच बंधन एक्सप्रेस, मिताली एक्सप्रेस और मैत्री एक्सप्रेस चलती हैं। इन ट्रेनों के चलने से दोनों देशों के लोग आसानी से आवाजाही कर पाते हैं और यह कनेक्टिविटी का बड़ा साधन हैं।