Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 की भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अहमदाबाद से लंदन जा रहे Boeing 787-8 Dreamliner में कुल 242 यात्री सवार थे। टेक ऑफ के कुछ मिनटों में ही क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट के बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने शोक व्यक्त किया। देश का सबसे बड़े विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो को काला कर दिया।

विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री शामिल थे।

आज आप भी कर रहे हैं हवाई सफर तो घर से निकलने से पहले चेक कर लें अपनी Air India फ्लाइट का Status

एयर इंडिया अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश होने के बाद एयर इंडिया चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने दुख व्यक्त किया। इसके अलावा एयर इंडिया की तरफ से एजेंसियों को जांच में हर तरह का सपोर्ट करने की बात भी कही गई। एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है और इसी के चलते अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो को ब्लैक कर दिया है।

एयर इंडिया क्रैश हेल्पलाइन नंबर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान हादसे के बाद ऑपरेशनल कंट्रोल रूम एक्टिवेट कर दिया है। यहां संपर्क करने के लिए 011-24610843 , 9650391859 नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। किसी भी जानकारी के लिए 9974111327 पर संपर्क किया जा सकता है। अहमदाबाद सिटी पुलिस की तरफ से 07925620359 आपातकालीन नंबर जारी किया गया है।