Adani Power News: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने बुधवार को शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4,780 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। वहीं, पिछले साल समान अवधि के दौरान कंपनी ने 278 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में भी 109 फीसदी की बढ़त के साथ 13,723 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 6,569 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी का खर्च 6,763 रुपए से बढ़कर 9,642 करोड़ हो गया है।

अडानी पावर के एमडी अनिल सरदाना ने कहा कि हम बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बाजार की ओर से दिए गए अवसरों का उपयोग करने में सक्षम हैं। हम लंबे समय से बकाया नियामक के मुद्दे पर पूर्ण समाधान के करीब हैं। अडानी पावर और उसकी सहायक कंपनियों के प्लांट का औसत लोड फैक्टर 58.6 फीसदी है और 13,650 की क्षमता के साथ 16.3 बिलियन यूनिट की बिक्री की है।

अडानी पावर देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। कंपनी के पास गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 13,650 मेगावाट की कुल क्षमता वाले सात थर्मल पावर प्लांट है। इसके साथ कंपनी के पास गुजरात में 40 मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट है।

अडानी पावर ने लगाई लंबी छलांग

नतीजे आने के बाद अडानी पावर के शेयर में गुरुवार (4 अगस्त) को तेजी देखी जा रही है। सुबह 11 बजे शेयर एनएसई पर 348 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले पांच कारोबारी सत्र में शेयर ने निवेशकों को 7.26 फीसदी, एक महीने में 33.15 फीसदी और छह महीने में 221 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें, तो अडानी पावर के शेयर ने निवेशकों को 286 फीसदी तक की तेजी आई है। बता दें, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में पिछले दो सालों के दौरान काफी तेजी हुई है, जिसमें से कुछ शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं।