एनर्जी और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी Jakson Group ने राजस्‍थान सरकार से ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्‍ट राज्‍य में लगाने के लिए एक समझौते पर साइन किया है। कंपनी राजस्‍थान में ग्रीन एनर्जी के लिए 22,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जैकसन ग्रीन 3,65,000 टन प्रति वर्ष हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया संयंत्र के साथ-साथ एक एकीकृत हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा परिसर की स्थापना कई स्‍टेप में करेगा।

इस परियोजना से 2023 और 2028 के बीच अलग-अलग स्‍टेप में 32,000 से अधिक डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट तरीके से रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। राजस्थान सरकार जैक्सन ग्रीन को आवश्यक पंजीकरण, अप्रूवल, मंजूरी देने के साथ ही अन्य लोगों के बीच प्रोत्साहन प्रदान करने की सुविधा देगी। इस डील पर राजस्‍थान सरकार की ओर से प्रमुख ऊर्जा सचिव, भास्कर एस सावंत और जैक्सन ग्रीन के वैश्विक मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विश अय्यर ने साइन किया है।

अडानी से हो सकती है टक्‍कर

गौरतलब है कि गौतम अडानी राजस्‍थान में निवेश की योजना बनाई है। अडानी ग्रुप की ओर से ऐलान किया गया है कि आने वाले दिनों में गौतम अडानी की कंपनी अलग-अलग सेक्‍टरों में निवेश करेगी। इसमें 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्‍पादन भी शामि है। इसके साथ सीमेंट और हवाई अड्डा मॉडिफिकेशपन में भी निवेश की योजना है। यानी राजस्‍थान में गौतम अडानी 65,000 का निवेश करेंगे, जिसमें ग्रीन सेक्‍टर में सबसे अधिक निवेश होगा। वहीं अब राजस्‍थान में ग्रीन सेक्‍टर में जैक्‍शन ग्रुप के कदम रखने से यहां अडानी ग्रुप के लिए चुनौती बढ़ सकती है।

राजस्‍थान सरकार ने समझौता को लेकर क्‍या कहा

सावंत ने कहा कि यह फिर से साबित हो गया है कि राजस्थान नई ऊर्जा संक्रमण में निवेश के लिए सबसे आगे है। जैक्सन ग्रीन के साथ यह समझौता राज्य की निवेशक केंद्रित नीतियों का एक प्रमाण है।

कंपनी ने राजस्‍थान सरकार की सराहना की

वहीं जैकसन ग्रीन के संस्थापक प्रमोटर, प्रबंध निदेशक और सीईओ, बिकेश ओगरा ने कहा, “हम राजस्थान राज्य के साथ सबसे वास्तविक आकार में से एक को विकसित करने में प्रसन्‍न हैं। उन्‍होंने कहा कि देश में हरित अमोनिया परियोजना इंडस्‍ट्री 26 देशों में 10GW से अधिक हरित ऊर्जा संपत्ति प्रदान की है, हम राजस्थान में एक अत्याधुनिक हरित अमोनिया और हरित हाइड्रोजन सुविधा देंगे। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए राजस्‍थान सरकार की सराहना करते हैं।”

जैकसन ग्रीन ने हाल ही में अपनी ग्लोबल महत्वाकांक्षाओं की घोषणा की है कि वह एक प्रमुख डेवलपर और चुनिंदा भौगोलिक क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया परिसंपत्तियों का इंटीग्रेटर है।