Adani Group Stocks rises: रविवार (3 दिसंबर 2023) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन राज्यों में जीत का परचम लहराया। और इसका जश्न सोमवार (4 दिसंबर 2023) को शेयर मार्केट में देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने जहां रिकॉर्ड लेवल को छुआ जबकि अडानी ग्रुप के स्टॉक भी सोमवार को कारोबारी सत्र में 3 से 10 प्रतिशत तक बढ़े।

मार्केट विश्लेषकों का अनुमान है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से एक बार फिर 2024 में बीजेपी के सत्ता में लौटने की उम्मीदों को मजबूती मिली। जिसके चलते निवेशकों में उत्साह देखा गया।

बता दें कि सोमवार को हुई बढ़ोत्तरी के बाद अडानी ग्रुप की ओवरऑल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 12 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। बता दें कि 31 जनवरी 2023 के बाद से लगातार जारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के लिए यह मार्केट कैप एक बड़ी उपलब्धि है। जनवरी के आखिरी सप्ताह में अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg की एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

अब अडानी ग्रुप के मार्केट कैप की बात करें तो अब कंपनी 6.8 लाख करोड़ रुपये के ऑल-टाइम लो से 90 प्रतिशत तक रिकवर कर चुकी है। हालांकि, अभी भी यह अपने 24.8 लाख करोड़ रुपये के पीक से करीब 50 प्रतिशत नीचे है।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया अडानी के शेयरों में उछाल

बता दें कि मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा अडानी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आई टिप्पणी से अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में उछाल आया है। बता दें कि शीर्ष कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग केस में फैसले को रिजर्व रख लिया था। इसके अलावा कोर्ट ने जोर देते हुए कहा था कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI को सभी 24 मामलों में अपनी जांच पूरी करनी चाहिए।

किस शेयर में आई कितनी तेजी?

4 दिसंबर को अडानी ग्रुप के शेयरों ने हरे निशान पर कारोबार किया। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7 प्रतिशत जबकि अडानी टोटल गैस के शेयरों में 5 फीसदी बढ़े।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 6 फीसदी, अडानी पावर में 5 और अडानी ग्रीन एनर्जी में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जबकि NDTV और अडानी विल्मर के शेयरों ने 2.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हासिल की। वहीं अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 6.4 फीसदी तक चढ़े। अडानी पोर्ट्स के शेयर 574 प्रतिशत और ACC के शेयर 6.4 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, अडानी ग्रुप के फाउंडर की संपत्ति अब बढ़कर 70.3 बिलियन डॉलर हो गई है। और अब वह दुनिया के 20 सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं।