Adani Group Shares Plunged Today: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर आज (21 नवंबर 2024) को 20 प्रतिशत तक गिर गए। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी, उनके भतीजे समेत 7 लोगों पर यूएस में हजारोंक करोड़ की रिश्वत देने और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। SEC का आरोप है कि गौतम अडानी ने अमेरिकी निवेशकों को धोखा दिया है। इन आरोपों की खबर सामने आने के बाद भारतीय शेयर बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक गिरावट आ गई है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक NSE और BSE भी आज लाल रंग के निशान पर खुले।

स्टॉकगिरावट
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)-10 प्रतिशत
अडानी पोर्ट्स एंड सेज़ (Adani Ports and SEZ)-10 प्रतिशत
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)-19 प्रतिशत
अडानी पावर (Adani Power)-17.5 प्रतिशत
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन (Adani Energy Solution)-20 प्रतिशत
अडानी टोटल गैड (Adani Total Gas)-18.77 प्रतिशत
अडानी विल्मर (Adani Wilmar)-10.1 प्रतिशत
अम्बुजा सीमेंट (Ambuja Cement)-10 प्रतिशत

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से भी शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 468.17 अंक की गिरावट के साथ 77,110.21 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 179.75 अंक फिसलकर 23,338.75 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स के शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। इसका मुख्य कारण उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगना रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Gold Rate Today: सोने का भाव आज क्या है? शादी सीजन में महंगा होने लगा गोल्ड, जानें आपके शहर में आज क्या है रेट

गौतम अडानी पर क्या आरोप लगे हैं

अडानी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट और फंड हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अडानी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई।

8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन कितनी होगी?

भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे। इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा के शेयर में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,411.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एजेंसी इनपुट के साथ