Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 28 नवंबर को तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 95 अंकों की बढ़त के साथ 80,329.08 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 48.15 अंक चढ़कर 24,323.05 अंक पर खुला। बात करें अडानी ग्रुप के शेयरों की तो पिछले दो दिनों की तरह अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज भी बंपर उछाल देखा गया।
बीएसई पर अडानी टोटल गैस का शेयर 18.58 प्रतिशत, अडानी पावर का 11.44 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का 9.99 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी का 9.99 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज का 5.32 प्रतिशत, एनडीटीवी का 3.35 प्रतिशत, अडानी विल्मर का 3.17 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स का 2.25 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 2.19 प्रतिशत चढ़ा। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने भी दिन के लिए अपनी उच्च सीमा को छुआ। हालांकि, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोने का भाव कितना पहुंच गया? गोल्ड-सिल्वर में Investment करना है तो चेक कर लें आज का लेटेस्ट रेट
अडानी पर यूएस में लगे रिश्वतखोरी के आरोप
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा था कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बल्कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जा सकता है।
दिसंबर में 2-4 नहीं पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब-कब सरकारी छुट्टी
एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था। कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं। अडानी समूह ने पिछले सप्ताह सभी आरोपों का खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा।
Sensex पर इन कंपनियों के शेयरों को फायदा व नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार (27 नवंबर 2024) को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अं
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एजेंसी इनपुट के साथ