दुनिया के अरबपतियों की दौलत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस वजह से अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की बादशाहत खतरे में है तो वहीं एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की भी रैंकिंग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पहले ऐसा लग रहा था कि एशिया में मुकेश अंबानी को गौतम अडानी पछाड़ देंगे लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दौलत के मामले में चीन के अरबपति झोंग शान्शान ने गौतम अडानी को पछाड़ दिया है। गौतम अडानी की दौलत 68.4 बिलियन डॉलर है तो वहीं शान्शान की संपत्ति 71 बिलियन डॉलर है। रैंकिंग के मामले में गौतम अडानी लुढ़क कर 15वें स्थान पर आ गए हैं। शान्शान की बात करें तो उनकी रैंकिंग 14वीं है।
शान्शान से आगे अब अंबानी: एशिया के दौलतमंद अरबपतियों की सूची में शान्शान से आगे अब सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। मुकेश अंबानी की दौलत 76 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी एशिया में सबसे बड़े अरबपति हैं तो वहीं दुनियाभर में उनकी रैंकिंग 13वीं है। अगर तुलना करें तो दोनों आरबपतियों की संपत्ति में करीब 4 बिलियन डॉलर का अंतर है। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)
कौन हैं झोंग शान्शान: चीन के अरबपति झोंग शान्शान बोतल बंद पानी का कारोबार करते हैं। पहले उन्होंने एक निर्माण कंपनी में वर्कर की तरह काम किया। इसके बाद साल 1996 में Nongfu की स्थापना की थी। ये चीन में बोतल बंद पानी मार्केट में लीडिंग कंपनी है। बीते साल यह कंपनी हॉन्गकॉन्ग में पब्लिक लिस्ट हुई है। इसके बाद से शेयर में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
जेफ बेजोस की बादशाहत पर खतरा: वैसे तो अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बने हुए हैं लेकिन उनकी बादशाहत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (लुई विटन मोएत हेनेसी) के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट इस मामले में जेफ बेजोस से आगे निकल सकते हैं। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)
फिलहाल, बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के दूसरे अरबपति हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत 168 बिलियन डॉलर है। उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पछाड़ा है। एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा दौलत वाले अरबपति हैं।