अडानी ग्रुप इन दिनों देश में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है जिसका परिणाम है अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी देश की आठवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने यह उपलब्धि देश की अन्य बड़ी कंपनियों एचडीएफसी लिमिटेड और बजाज फाइनेंस लिमिटेड को पछाड़कर हासिल की है।
अडानी ग्रीन का बाजार पूंजीकरण: अडानी ग्रीन एनर्जी इस साल भारतीय शेयर बाजार में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक है। इस साल कंपनी के शेयर में करीब 113 फीसदी का इजाफा हुआ है। बुधवार बाजार बंद होने तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4.49 लाख करोड़ हो चुका है।
देश में अडानी ग्रीन से बड़ी कंपनियां: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसका बाजार पूंजीकरण 17.65 लाख करोड़ रुपए है जबकि दूसरे पर टीसीएस 13.65 लाख करोड़, तीसरे पर एचडीएफसी बैंक 8.29 लाख करोड़, चौथे पर इन्फोसिस 7.43 लाख करोड़, पांचवें पर आईसीआईसीआई बैंक 5.27 लाख करोड़, छठे पर एचयूएल 5.08 लाख करोड़,सातवें पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.59 लाख करोड़ है।
अडानी ग्रुप में मिला 15 हजार करोड़ निवेश: बीते शुक्रवार को अडानी ग्रुप की ओर शेयर बाजार को बताया गया था कि अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी इंटरप्राइजेज में 15, हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। आईएचसी की ओर से अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 7,700 करोड़ रुपए, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी में 3850 -3850 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया। इस निवेश के बाद आईएचसी की अडानी इंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी करीब 4 फीसदी जबकि अडानी ट्रांसमिशन में 1.4 फीसदी और अडानी ग्रीन में हिस्सेदारी 1.3 फीसदी पहुंच जाएंगी।
अडानी ने दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के अमीरों की सूची में गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी संपत्ति करीब 118 बिलियन डॉलर की है। संपत्ति बढ़ाने के मामले में अडानी दुनिया में सबसे आगे है। इस साल उनकी संपत्ति में करीब 41 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। वहीं, अडानी के बाद मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अंबानी की संपत्ति करीब 94.9 बिलियन डॉलर है और दुनिया के अमीरों की सूची में भी 11 वें नंबर पर हैं।