आधार अपडेट कराने के लिए यदि आपके पास डाकघर या फिर आधार सेवा केंद्र में लाइन लगाने का वक्त नहीं है तो बैंक में भी आप यह काम करा सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बैंकों को भी आधार अपडेट करने के लिए अधिकृत कर रखा है। आधार कार्ड में खुद अपडेट करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि उसमें दर्ज मोबाइल नंबर ऐक्टिव हो। यदि ऐसा नहीं है तो फिर आपको आधार अपडेट कराने के लिए बैंक, आधार सेवा केंद्र या फिर डाकघर जाना होगा। आइए जानते हैं, कैसे आप बैंक में अपडेट करा सकते हैं आधार…
– आपको सबसे पहले ऐसे किसी भी बैंक की शाखा को सर्च करना होगा, जहां आधार अपडेट की सुविधा दी जा रही हो। बैंक का पता जानने के बाद आपको विजिट करना होगा। ज्यादातर बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर अपनी उन शाखाओं की लिस्ट दी है, जहां आधार कार्ड एनरोलमेंट और अपडेशन सेंटर संचालित हैं।
– बैंक में जाने पर आधार अपडेट कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। उसके साथ आपको अपनी पहचान और पते का कोई प्रमाण भी संलग्न करना होगा।
– इसके बाद बैंक अधिकारी आपकी डिटेल्स को आधार कार्ड में अपडेट कर देंगे।
बैंक में आधार कार्ड करें अपडेट: आपका जिस बैंक में खाता है, उसकी शाखा में जाकर आप यह अपडेट करा सकते हैं। आप आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नंबर, पता, बायोमीट्रिक, लिंग, फोटोग्राफ और ई-एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। बैंक में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको कुछ चार्ज भी देने होंगे। रिलेशनशिप स्टेटस, ईमेल एड्रेस, नाम, पता, जन्मतिथि या आयु, लिंग या फिर मोबाइल नंबर अपडेट कराने पर आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट्स जैसी अन्य बायोमीट्रिक चीजें अपडेट कराने के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे।
आधार सेवा केंद्र में भी करा सकते हैं अपडेट: आधार कार्ड अपडेट और नए पंजीकरण के लिए दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, लखनऊ, चेन्नै समेत देश के कई प्रमुख शहरों में आधार सेवा केंद्रों की स्थापना की है। किसी भी आधार सेवा केंद्र में आधार अपडेट कराने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको https://appointments.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको My Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर ड्रॉप डाउन में दिए गए विकल्पों में से Book An Appointment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।