7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले आखिरकार अपने कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है। इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में सरकार ने 3 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद कर्मचारियों का अलाउंस बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी।

आपको बता दें कि अक्टूबर में यानी आज 16 अक्टूबर 2024 को ऐलान किए गए डीए के साथ, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले अपनी सैलरी के साथ तीन महीने का एरियर भी मिलेगा।

BPL Ration Card 2024: घर बैठे फ्री बनवा सकते हैं राशन कार्ड, बेहद आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

वित्त मंत्रालय द्वारा जीरी रिलीज के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षत में केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारयों और पेंशनभोेगियों के लिए 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने की मंजूरी दी। यह डीए 1 जुलाई से प्रभावी होगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘यह बढ़ोतरी स्वीकृत फॉर्मूले के मुताबिक है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों पर आधारित है। डीए और डीआर दोनों के कारण सरकारी खजाने पर संयुक्त प्रभाव 9,448.35 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा। ‘

Diwali Special Train List 2024: दिवाली-छठ स्पशेल ट्रेनों का टाइम, रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल करें चेक

डियरनेस अलाउंस यानी DA बढ़ने से करीब 49.18 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार DA में बढ़ोत्तरी करती है जो जनवरी और जुलाई से लागू होता है। हालांकि, आमतौर पर डीए में इजाफे का ऐलान मार्च और सितंबर में किया जाता है। जनवरी डीए हाइक का ऐलान हर साल होली के आसपास जबकि जुलाई में होने वाले डीए हाइक का ऐलान दिवाली के आसपास किया जाता है जो आमतौर पर अक्टूबर या नवंबर में होती है।

बता दें कि डियरनेस अलाउंस, सरकारी कर्मचारियों के वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो आमतौर पर महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए है। DA को All India Consumer Price Index (AICPI) के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, जो रिटेल प्राइस में होने वाले बदलावों को मॉनिटर करता है।

डीए में बढ़ोत्तरी के ऐलान में देरी होने पर Central Government Employees and Workers ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस पत्र में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों क लिए डीए के इजाफे में हो रही देरी के बारे में लिखा गया था।

DA में आज किए गए 3 प्रतिशत के इजाफे के बाद, सरकारी कर्मचारियों को पहले से ज्यादा फायदा होगा।