7th Pay Commission latest news today: अगर सबकुछ सही रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले एक बड़ा तोहफा मिल सकता है।

दरअसल, बीते कुछ महीनों से केंद्रीय कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते को दिए जाने की सुगबुगाहट चल रही है। अब खबर है कि जनवरी-जून 2021 के लिए केंद्र सरकार होली तक कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। ये संभव है कि सरकार पहली छमाही के लिए बढ़े हुए डीए की घोषणा करे और पिछले साल के रुके हुए फैसले फिर से बहाल हो जाएंगे।

आपको यहां बता दें कि बीते साल मार्च में सरकार ने डीए की पुरानी दर (17 फीसदी) को बढ़ाकर 21 फीसदी कर दिया था लेकिन कोरोना की वजह से इस बढ़े हुए डीए को जून 2021 तक के लिए रोक दिया गया।

अब जब धीरे धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है तो एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

बता दें कि सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन में साल में दो बार इजाफा करती है। ये बढ़ोतरी छमाही आधार पर की जाती है। मतलब कि पहली बढ़ोतरी जनवरी से जून तक के लिए होती है। जबकि दूसरी बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होती है।

बहरहाल, अगर केंद्र सरकार होली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का तोहफा देती है तो टेक होम सैलरी में भी इजाफा हो जाएगा।