7th Pay Commission: नवोदय विद्यालय समिति के हजारों कर्मचारियों के लिए यह खबर खुशखबरी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले स्वायत्त संस्थान नवोदय विद्यालय समिति ने कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी की सीमा 20 लाख रुपये कर दी है। अब तक यह 10 लाख रुपये ही थी। सरकार की ओर से 24 फरवरी, 2020 को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। इसके तहत नवोदय विद्यालय समिति के कर्मचारियों की ग्रैच्युटी की सीमा को 29 मार्च, 2018 से बढ़ाकर 10 से 20 लाख रुपये किया गया है।

नवोदय विद्यालय समिति से 1 जनवरी, 2004 से पहले जुड़ने वाले कर्मचारियों को लेकर यह फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अब नवोदय के कमर्चारियों के लिए लागू एनवीएस पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी एक्ट को वापस लिया जा रहा है और उसकी बजाय ग्रैच्युटी एक्ट 1972 लागू होगा।

बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्रालय की ओर से 10 लाख की बजाय 20 लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी को टैक्स फ्री किए जाने का फैसला लिया गया था। सरकार की ओर से कई बार आर्थिक हालात, कंपनियों की वेतन देने की क्षमता और कर्मचारियों की सैलरी के आधार पर ग्रैच्युटी की सीमा को बढ़ाया जाता रहा है। नवोदय विद्यालय समिति से इतर अन्य तमाम केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से मार्च, 2018 में ग्रैच्युटी की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जा चुका है।

गौरतलब है कि 1986 में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हर जिले में नवोदय विद्यालयों की स्थापना का फैसला लिया गया था। जवाहर नवोदय विद्यालयों का मकसद ग्रामीण इलाकों में बेहतर शिक्षा पहुंचाना और इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराना है। ये सभी स्कूल सीबीएसई बोर्ड के तहत आते हैं और एनसीईआरटी की ओर से तैयार सिलेबस पढ़ाया जाता है।