7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today, 7th Pay Commission News in Hindi: ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सूबे में राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 14 फीसदी हो गया है। बीजू जनता दल की सरकार ने राज्यकर्मियों को 7वें वेतन आयोग के तहत 10 फीसदी एरियर दिए जाने को भी मंजूरी दी है। राज्यकर्मियों का 10 फीसदी का एरियर और 5 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा।

सीएमओ ओडिशा के अकाउंट पर भी ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी गई है। प्रदेश सरकार के इस ऐलान से करीब 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने 2017-18 में पेंशनरों को 100 पर्सेंट एरियर और 2018-19 अन्य कर्मचारियों को 40 फीसदी एरियर दिए जाने का ऐलान किया था।

ओडिशा रिवाइज्ड स्केल्स ऑफ पे रूल्स के तहत प्रदेश सरकार ने 2017 में कर्मचारियों को सितंबर, 2017 से बढ़ी हुई सैलरी लेने को कहा था। हालांकि सरकार ने 1 जनवरी, 2016 से अगस्त 2017 तक के एरियर का पेमेंट नहीं किया था। इसके बाद सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2018 में कुल बकाये एरियर का 40 फीसदी हिस्सा देने का ऐलान किया था।