पिछले हफ्ते अमेरिकी फेड के फैसले के बाद अंतरराष्‍ट्रीय बाजार समेत भारतीय शेयर बाजार में बिकावली की स्थिति देखा गया। मार्केट कैप के हिसाब से सेंक्‍सेस के गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की कंपनी समेत देश के टॉप 10 कंपनियों में से 7 की दौलट एक हफ्ते के दौरान घटी है। इन कंपनियों मार्केट कैप में सामुहिक रूप से ​​1.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान देश की टॉप फर्म रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को हुआ है। पिछले सप्ताह में कमजोर बाजार के कारण सेंसेक्स 741.87 अंक या 1.26 प्रतिशत गिर चुका है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप की बात करें तो यह 40,558.31 करोड़ रुपये घटकर 16,50,307.10 करोड़ रुपये हो चुका है। HDFC बैंक का एमकैप 25,544.89 करोड़ गिरकर 8,05,694.57 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं इंफोसिस का एमकैप 5,848.78 करोड़ रुपये गिरकर 5,74,463.54 करोड़ रुपये पर आ गया है।

वहीं गौतम अडानी की अडानी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप 24,630.08 करोड़ रुपये घटकर 4,31,662.20 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का कैप 18,147.49 करोड़ रुपये गिरकर 6,14,962.99 करोड़ रुपये पर आ गया है। भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 9,950.94 करोड़ रुपये घटकर 4,91,255.25 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 9,458.65 करोड़ रुपये घटकर 10,91,421.84 करोड़ रुपये हो गया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इन शीर्ष 10 फर्मों में, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), बजाज फाइनेंस, ITC जैसे कंपनियों की पूंजी में बढ़ोतरी हुई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बात करें तो इसने 35,467.08 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका कैप 6,29,525.99 करोड़ हो गया है। आईटीसी का कैप 20,381.61 करोड़ रुपये बढ़कर 4,29,198.61 करोड़ रुपये हो गया और बजाज फाइनेंस का 13,128.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,54,477.56 करोड़ रुपये हो गया है।

हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान भारतीय फर्मों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा , इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अडानी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान है।