Ladki Bahin Yojana News: महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) को लेकर एक बड़ा और अहम अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं के लिए यह खबर जानना बेहद जरूरी है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति एस तटकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि अब इस योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि इससे योजना का लाभ सही और पात्र महिलाओं तक ही पहुंचेगा।

आपने अगर अभी तक ई-केवाईसी पूरी नहीं कराई है, तो आगे लाडकी बहिन योजना की किस्त मिलने में परेशानी हो सकती है। इसलिए जो महिलाएं इस योजना के तहत आर्थिक सहायता ले रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

एक साल में नहीं मिलेगी ग्रेच्युटी? 5 साल वाले पुराने नियम पर टिकी हुई है कंपनियां

क्या है ई-केवाईसी की आखिरी डेट?

लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी पूरी करवाने की आखिरी डेट 31 दिसंबर यानी ई-केवाईसी करवाने के लिए सिर्फ 6 दिन बचे है। अगर आपको ई-केवाईसी में कोई बदलाव भी करवाना है तो फिर इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर ही है। सरकार की तरफ से साफ तौर पर कहां गया है कि साल के आखिरी दिन तक सभी लाभार्थी अपना ई-केवाईसी पूरी कर लें।

हाय रे महंगाई! 10 साल बाद कितनी होगी 1 करोड़ की वैल्यू?

कैसे करें ई-केवाईसी?

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर दिखाई दे रहें ‘e-KYC’ बैनर पर क्लिक करें।
– अब अपना आधार नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें।
– इसके बाद ‘मी सहमत आहे’ (मैं सहमत हूं) पर टिक करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
– आपको अब वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को दर्ज करना है और ‘Submit’ करना हैं।
– वेरिफिकेशन के बाद, सिस्टम योजना की लिस्ट में आपके आधार की जांच करेगा।
– आगे की जानकारी (जैसे पति/पिता का आधार नंबर, जरूरी दस्तावेज) भरने के लिए कहेगा, जिसे पूरा करें।

दिसंबर की किस्त कब आ सकती हैं?

दिसंबर का महीना खत्म होने वालै है, लेकिन अभी तक लाडकी बहनों के नवंबर और दिसंबर की किस्त अभी तक नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार नवंबर और दिसंबर की दोनों किस्त एक साथ आने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो बहनों के अकाउंट में सरकार 3000 रुपये डालेगी। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।