5G नीलामी को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी मिल चु‍की है और अधिकारिक बयान के मुताबिक इसे अगस्‍त-सितंबर महीने में जारी किया जा सकता है। इस बीच 5G नीलामी को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियां भी तैयारी में जुट गई हैं। वहीं Vodafone-Idea कंपनी 500 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कंपनी की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है।

कंपनी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, उसके निदेशक मंडल की बैठक (बोर्ड ऑफ डारेक्‍टर्स मीटिंग) इस सप्ताह 22 जून, 2022, बुधवार को होगी, जिसमें इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी करके 500 करोड़ रुपए तक की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

वोडाफोन आइडिया ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के शेयरों में लेनदेन के लिए ट्रेडिंग विंडो कंपनी की आचार संहिता के तहत सभी नामित व्यक्तियों के लिए बंद रहेगी और यह बोर्ड की बैठक के समापन से 48 घंटे तक 24 जून, 2022 तक बंद रहेगी। कंपनी की प्रतिभूतियों में लेनदेन के लिए ट्रेडिंग विंडो 25 जून, 2022 को फिर से खुलेगी।

चौथी तिमाही में 6,563 करोड़ का नुकासान
वीआई ने 2021-22 की चौथी तिमाही में 6,563 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 7,023 करोड़ रुपए के नुकसान से कम है। मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व बढ़कर 10,240 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 9,647.8 करोड़ रुपए था, जिसने साल-दर-साल 6% की वृद्धि दर्ज की है।

वित्तीय तनाव से गुजर रही कंपनी
कंपनी पिछले कुछ वर्षों में वित्तीय तनाव में है, 31 मार्च 2022 तक उसका कुल सकल लोन 1,97,880 करोड़ रुपए था। इसमें 1,13,860 करोड़ की अस्थगित स्पेक्ट्रम भुगतान , 65,950 करोड़ रुपए की एजीआर देयता और ​​18,070 करोड़ का अन्‍य लोन शामिल था।

फंड जुटाने में नाकाम रही है कंपनी
इससे पहले मार्च में वोडाफोन आइडिया ने मार्च में करीब 20 हजार करोड़ का फंड जुटाने की तैयारी की थी, लेकिन कंपनियों का समूह Oak Hill से बातचीत सफल नहीं हो पाया था। इसके अलावा द केन की एक रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार, वीआई में अमेजन की निवेश की भी खबर सामने आई थी।