5 most expensive possessions of Anant Ambani: अंबानी परिवार अपने कारोबार, समाजसेवा और आलीशान व लग्जरी लाइफ्टाइल के लिए जाना जाता है। 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में की भव्यता के चर्चे देश-दुनिया की मीडिया में हो रही है। ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर से नेता, अभिनेता, उद्योगपति, खिलाड़ी और सेलिब्रिटीज इस शादी का हिस्सा बने। अनंत अंबानी की बात करें तो वह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में कई अहम पदों पर हैं। देश व एशिया के सबसे रईस व्यक्ति के छोटे बेटे अनंत को शानदार और लिमिटेड एडिशन वॉच कलेक्शन का शौक है। महंगी घड़ियों के अलावा उनके पास कई दूसरी महंगी चीजें जैसे लग्जरी कार और विदेश में प्रॉपर्टी शामिल है। आज हम आपको बताएंगे अनंत की 5 सबसे महंगी चीजों के बारे में…
दुबई में 600 करोड़ से भी महंगा विला
2022 में GQ की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अनंत के पिता यानी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे को दुबई के पॉश Palm Jumeirah में एक सी-फेसिंग विला गिफ्ट किया था। और इस आलीशान विला की कीमत करीब 80 मिलियन (640 करोड़ रुपये) बताई जाती है।
कौन हैं भारत के 10 सबसे अमीर शख्स? चेक करें सबसे बड़े अरबपतियों की पूरी लिस्ट
इस विला में कल 10 बेडरूम और एक आर्टिफिशियल द्वीप है। यह दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक है। इस विला में एक सलून, एक बड़ा डाइनिंग एरिया, एक प्राइवेट स्पा और 70 मीट लंबा प्राइवेट बीच है।
Richard Mille की लिमिटेड एडिशन वॉच
घड़ियों के लिए अनंत अंबानी का प्यार जग जाहिर है। एक इवेंट में अनंत द्वारा पहनी गई एक ऐसी ही महंगी वॉच वायरल हो गई थी। Richard Mille की RM 52-05 वॉच एक लिमिटेड एडिशन है और इसकी कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपये है। दुनियाभर में इस वॉच की सिर्फ 30 यूनिट ही हैं।
रॉल्स-रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom)
GQ के मुतबिक, अनंत अंबानी की सबसे महंगी कार रॉल्स-रॉस फैंटम है। इस लग्जरी कार से 453bhp की पावर और 720Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस कार की कीमत 9.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल GTC स्पीड ( Bentley Continental GTC Speed)
Bentley Continental GTC Speed एक ब्रिटिश कार है और इसकी कीमत भारत में 4.5 करोड़ रुपये है। अनंत अंबानी के पास मौजूद इस मॉडल को उनके हिसाब से काफी कस्टमाइज़ किया गया है।
Patek Philippe Grandmaster Chime Watch
अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग के समय मुंबई में एक अल्ट्रा-रेयर वॉच पहने देखा गया था। Patek Philippe की 175वीं ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन के मौके पर 2014 में रिलीज की गई इस वॉच की सिर्फ 6 यूनिट ही दुनिया में मौजूद हैं।
आपको बता दें कि मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई। इससे पहले अंबानी परिवार ने दो प्री-वेडिंग फंक्शन भी किए। पहला प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में और दूसरा यूरोप में एक क्रूज पर हुआ।