अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेनेट येलेन के दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बाद विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने के कारण शुक्रवार (18 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 49 अंक गिरा। इसके अलावा आरंभिक कारोबार में रुपए में 32 पैसे की तीव्र गिरावट के बाद उसके 68.14 के स्तर पर रहने से भी शेयर बाजार मंद रहे। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 49.21 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 26178.41 अंक पर खुला। इसके पीछे अहम कारण टिकाऊ उपभोक्ता सामान, धातु, रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुएं (एफएमसीजी), रीयल्टी, पूंजीगत सामान और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट का आना है।

पिछले चार सत्रों के कारोबार में सेंसेक्स में 1290.06 अंक की गिरावट आई है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 19.65 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 8060.30 अंक पर खुला। बाजार में नरमी के इस रुख की वजह येलेन द्वारा अगले महीने अमेरिका में ब्याज दरों की बढ़ोतरी करने के संकेत को माना जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार के नोटबंदी के चलते बाजार में मुद्रा तरलता कम होने की वजह से भी रीयल एस्टेट, उपभोक्ता सामान और धातु जैसे क्षेत्रों में दबाव बना हुआ है।