शेयर मार्केट निवेशकों को तभी अच्छा रिटर्न देता है, जब सही शेयर में पैसा लगाया गया हो। 2020 और इसके बाद कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हुए, जिसने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है। वहीं 2022 के दौरान भी कई स्टॉक ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है। अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने कुछ ही समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है।
राज रेयन इंडस्ट्रीज के शेयर एक साल पहले मात्र 22 पैसे के स्तर पर था, लेकिन एक साल के के बाद इसके शेयर ने तेजी दिखाई है और अभी 11.86 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान इसके शेयर ने 5,290 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर लगभग 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.86 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए।
इस शेयर ने एक साल पहले यानी 24 मई 2021 को 22 पैसे प्रति शेयर की कीमत पर पहुंच चुके थे। जबकि शुक्रवार को इस शेयरों के दाम 11.86 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, 2022 में ये शेयर साल दर तिथि के आधार पर 778 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।
वहीं इस साल के शुरुआत के इस शेयर का दाम 1.35 रुपये के स्तर पर था। वहीं, पिछले एक महीने में राज रेयन इंडस्ट्री के शेयर 4.77 रुपये से बढ़कर 11.86 रुपये हैं। 1 महीने में इस शेयर ने जहां 150 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कितना हुआ लाभ
राज रेयन इंडस्ट्री के शेयर में निवेश करने वाले लोगों को एक साल के दौरान 5000 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है। यानी अगर किसी ने 1 साल पहले एक लाख रुपये के शेयर खरीदा होता तो उसके शेयर आज के समय पर 53.90 लाख रुपये में बदल जाते। वहीं, अगर इस साल की शुरुआत में भी किसी ने इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उन शेयरों की कीमत अब 8.78 लाख रुपये हो गई होती। वहीं एक महीने पहले इस शेयर में निवेश करने वाले लोगों को 2.48 लाख रुपये मिल जाते।