स्पोर्ट्स बाइक टू-व्हीलर सेक्टर में एक ऐसा सेगमेंट है जिसको हर युवा पसंद करता है और खरीदना भी चाहता है। भारत के टू-व्हीलर मार्केट में लगभग सभी कंपनियां स्पोर्ट्स बाइक बनाती हैं चाहें वो होंडा हो या सुजुकी टीवीएस हो या बजाज। हर कंपनी अपनी बाइक को कुछ अलग फीचर्स के साथ उतारना चाहती है ताकि उसके ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बढ़ सकें।
वर्तमान में भारत में स्पोर्ट्स बाइक की एक लंबी रेंज हमें देखने को मिलती है लेकिन ये लंबी रेंज युवाओं के बीच कंफ्यूजन का कारण भी बनती है जिसमें अक्सर लोग सोच नहीं पाते कि कौन सी बाइक ज्यादा बेस्ट रहेगी।
इसके चलते हम आज बताने वाले हैं एक लाख रुपये की रेंज में आने वाली उन स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जिनको मार्केट में काफी अच्छी सफलता मिली है। इसमें आज हम आपको बताएंगे कि बजाज की पल्सर 180 और टीवीएस की अपाचे 180 आरटीआर में से कौन है माइलेज, कीमत और फीचर्स में बेस्ट।
TVS Apache RTR 180: टीवीएस की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक में एक ये बाइक भी आती है। कंपनी ने इस बाइक में 177.4 सीसी का इंजन दिया है जो 16.79 पीएस की पावर और 15.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
ये बाइक अपनी स्पोर्ट्स बॉडी और शानदार हैंडलिंग के लिए जानी जाती है। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं तो ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर में 47 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Bajaj Pulsar 180: बजाज की ये तेज रफ्तार बाइक कंपनी की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक है जिसने लॉन्च के कुछ ही समय में मार्केट में अपनी धाक जमा दी थी।
कंपनी ने इस बाइक में 178.6 सीसी का इंजन दिया है जो 17.02 पीएस की पावर और 14.52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक, ट्यूब लेस टायर दिए गए हैं।
ये बाइक अपनी स्पोर्टी बॉडी के साथ साथ अपनी तेज रफ्तार के चलते भी युवाओं को खासी भाती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये है।