भारत के ऑटो सेक्टर में एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल की रेंज काफी तेजी से बढ़ रही है जिसको सबसे ज्यादा युवा वर्ग के बीच पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में कई मोटरसाइकिल निर्माताओं द्वारा आकर्षक डिजाइन और इंजन वाली बाइकों के जरिए ध्यान आकर्षित किया है इसमें नया नाम जुड़ने वाला नाम यामाहा है। यामाहा ने इस सेगमेंट में अपनी YZF-R3 के साथ एंट्री की थी जिसके बाद देश में बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू पर इसे मार्केट से हटा दिया गया।
अब आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा एक बार फिर कुछ बड़े अपडेट के साथ यामाहा YZF-R3 मोटरसाइकिल को एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में मुकाबले के लिए उतारने की तैयारी कर रही है। यहां आप जान लीजिए इस बाइक के लॉन्च से लेकर उसके इंजन और राइवल्स तक की पूरी डिटेल।
Yamaha YZF-R3: लॉन्च टाइमलाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा इस बाइक को दिसंबर 2023 तक भारत के मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है, हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मगर कुछ रिपोर्ट्स के जरिए यह भी कहा जा रहा है कि, यामाहा YZF-R3 मोटरसाइकिल को भारत में यामाहा MT-03 के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा MT-03 की बात करें तो यह यामाहा YZF-R3 मोटरसाइकिल का नेकेड वर्जन है।
Yamaha YZF-R3: इंजन स्पेसिफिकेशन
यामाहा YZF-R3 मोटरसाइकिल के लेटेस्ट एडिशन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 321cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाएगी जो लिक्विड-कूल्ड इंजन पर आधारित है। यह इंजन 10,750rpm पर 41bhp की पावर और 9,000rpm पर 29.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।
Yamaha YZF-R3: हार्डवेयर
हार्डवेयर की बात करें तो इसके फ्रंट में 37 एमएम यूएसडी फोर्क्स को दिया जाएगा और रियर साइड में प्री-लोड एडजस्टेबल केवाईबी मोनो सस्पेंशन को लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया जाएगा जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया जाएगा।