टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर सेगमेंट काफी बड़ा हो चुका है जिसमें अलग अलग कीमत, माइलेज और फीचर्स वाले स्कूटरों की एक लंबी रेंज मिलती है और इस रेंज में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक के प्रोडक्ट मौजूद हैं। इस मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं, यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड (Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Disc) के बारे में जो अपने डिजाइन, फीचर्स के अलावा अपनी माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप भी एक लंबी माइलेज वाले स्कूटर की तलाश कर रहे हैं,तो लगे हाथ यहां जान लीजिए Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Disc की कंप्लीट डिटेल के साथ इस स्कूटर को खरीदने वो फाइनेंस प्लान जिसमें ये स्कूटर आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकता है।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid:कीमत

यहां हम बात कर रहे हैं रेजेड एफआई हाइब्रिड के डिस्क ब्रेक वेरिएंट के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 90,830 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,04,574 रुपये हो जाती है।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: फाइनेंस प्लान

यामाहा रे जेडआर 125 को अगर आप कैश पेमेंट में खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 1 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए मात्र 7200 रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

ऑनलाइन टू व्हीलर फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 7200 रुपये का बजट है, तो बैंक इस रकम के आधार पर 97,374 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक की तरफ से 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 7200 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा   निर्धारित की गई अवधि) तक हर महीने, 3,128 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ जान लीजिए Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

यामाहा रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 125cc का 4 स्ट्रोक SOHC दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि, इस स्कूटर की माइलेज 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।