Volkswagen India ने पिछले साल मार्च में ऑल न्यू वर्टस (all-new Virtus) मिड-साइज सेडान को पेश किया था। इस सेडान को लॉन्च करने के एक साल बाद ही कंपनी ने इसके 1.5 टीएसआई वेरिएंट के लिए 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। फॉक्सवैगन वर्टस के नए जी एज लिमिटेड कलेक्शन वेरिएंट भी मिलते हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए इस प्रीमियम सेडान की कंप्लीट डिटेल।
Volkswagen Virtus: New variants’ price list
VW Virtus variant | Paint scheme | Price (ex-showroom) |
GT Plus MT | All colours | Rs 16.89 lakh |
GT Plus MT (GT Edge) | Deep Black Pearl | Rs 17.09 lakh |
GT Plus DSG (GT Edge) | Deep Black Pearl | Rs 18.76 lakh |
वोक्सवैगन वर्टस के नए मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5 टीएसआई संस्करण की कीमत 16.89 लाख रुपये है। इसकी जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन लाइन-अप को एक नई डीप ब्लैक पर्ल पेंट स्कीम में पेश किया गया है और इसकी कीमत 17.09 लाख रुपये से 18.76 लाख रुपये के बीच है, सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं।
Volkswagen Virtus: किससे होता है मुकाबला
फॉक्सवैगन वर्टस का सीधा मुकाबला सेडान सेगमेंट में मौजूद स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी प्रीमियम और हाइटेक फीचर्स वाली सेडान के साथ होता है।
Volkswagen Virtus: इंजन और गियरबॉक्स
Volkswagen Virtus को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.0-लीटर TSI इंजन मिलता है जो 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर एटी से जोड़ा गया है। दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर टीएसआई यूनिट है जो 148 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क का कॉम्बिनेशन देती है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी का विकल्प मिलता है।
Volkswagen Virtus Features:
फॉक्सवैगन वर्टस में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पैन सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Volkswagen Virtus Safety Features:
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।