Electric Scooters की भारत में बढ़ती डिमांड को देखते हुए नए स्टार्टअप के अलावा बड़ी नामी कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जिसके चलते वर्तमान में 50 से ज्यादा छोटी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं। ई-स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे है AMO Electric Jaunty Pro के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला स्कूटर है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार अगर आपका भी है, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए AMO Electric Jaunty Pro की कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल, जो आपको सही विकल्प चुनने में मददगार साबित हो सकती है।

AMO Electric Jaunty Pro: बैटरी पैक और मोटर

एएमओ इलेक्ट्रिक ने जॉन्टी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.4 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 249 वाट पावर वाली ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक फुल चार्ज होने के लिए 6 घंटे का समय लेता है।

AMO Electric Jaunty Pro: राइडिंग रेंज और स्पीड

एएमओ इलेक्ट्रिक दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ कंपनी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।

AMO Electric Jaunty Pro: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम का बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

AMO Electric Jaunty Pro: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो एएमओ इलेक्ट्रिक जॉन्टी प्रो में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फास्ट चार्जिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड कंट्रोल स्विच, ईएबीएस, एलईडी हेडलाइट, डीआरएलएस जैसे फीचर्स को दिया है।