देश के टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा संख्या माइलेज बाइकों की है, जो कम खर्च में ज्यादा चलने का दावा करती हैं और कम कीमत में भी आती हैं। इन मोटरसाइकिल की मौजूदा रेंज में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर बजाज ऑटो तक की बाइक शामिल हैं, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कम्यूटर सेगमेंट की मोस्ट सेलिंग और पॉपुलर माइलेज बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस के बारे में जो अपने सिंपल डिजाइन, कीमत और माइलेज के चलते पिछले दो दशकों से लोगों के बीच अपनी गहरी पैठ बनाए हुए है।
Used Hero Splendor Plus Deals 2025: हीरो स्प्लेंडर की कीमत क्या है ?
हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती कीमत 77,176 रुपये (एक्स शोरूम) है, जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 78,426 रुपये हो जाती है मगर काफी लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस बाइक को खरीदने के लिए इतना बजट भी नहीं बना पाते हैं। ऐसे में इन लोगों के पास बेस्ट ऑप्शन होता है सेकंड हैंड बाइक, जो आधी से कम कीमत में मिल जाती है। इस आर्टिकल में जान लीजिए हीरो स्प्लेंडर प्लस के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली सबसे सस्ती तीन डील्स की डिटेल।
Three cheap and best deals on Hero Splendor Plus
Second Hand Hero Splendor Plus
सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर प्लस पर मिलने वाली पहली डील OLX वेबसाइट पर मौजूद है, जहां इस बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसकी ओनरशिप सेकंड है। सेलर की तरफ से इस बाइक की कीमत 15 हजार रुपये रखी गई है।
Used Hero Splendor Plus
यूज्ड हीरो स्प्लेंडर प्लस पर मिलने वाली दूसरी डील BIKEDEKHO वेबसाइट से ली जा सकती है, जहां स्प्लेंडर का 2013 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 19,500 रुपये रखी गई है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है।
Hero splendor second hand
हीरो स्प्लेंडर सेकंड हैंड मॉडल की तीसरी सस्ती डील QUIKR वेबसाइट पर मिलेगी, जहां गुरुग्राम आरटीओ रजिस्ट्रेशन वाली स्प्लेंडर का 2015 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है और इसकी कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। सेलर की तरफ से बाइक के साथ फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा रहा है।
Used Hero Splendor Plus Deals 2025: आवश्यक सूचना
हीरो स्प्लेंडर प्लस के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स को ऑनलाइन वेबसाइटों से लिया गया है, जो सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग का काम करती हैं। इसलिए किसी भी यूज्ड बाइक को खरीदने से पहले उसकी कंडीशन, पेपर की जांच अच्छी तरह कर लें अन्यथा डील होने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।