ऑटोमोटिव सेगमेंट में एसयूवी वर्तमान में हॉट टॉपिक बना हुआ है जिसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इस सेगमेंट की डिमांड के पीछे की वजहों में इन व्हीकल की मजबूती, डिजाइन, दमदार इंजन और फीचर्स का मिड बजट में मिलना प्रमुख हैं। एसयूवी सेगमेंट के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए आप इस आर्टिकल में आज जान लीजिए उन अपकमिंग एसयूवी की डिटेल जो 10 लाख के बजट में आपकी हो सकती हैं।

भारत में 10 लाख रुपये से कम की अपकमिंग SUVs:

Hyundai Exter

हुंडई मोटर्स माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपनी सबसे छोटे साइज की एसयूवी हुंडई एक्सटर को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। नई Hyundai Exter कंपनी के लाइन-अप में वेन्यू से नीचे बैठेगी। एक्सटर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा इसके साथ ही कंपनी इसे CNG विकल्प के साथ भी पेश करेगी।

Tata Punch iCNG

Tata Motors बहुत जल्द भारत में अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV Punch iCNG एडिशन पेश करेगी। कंपनी आईसीएनजी रेंज में इससे पहले Tiago, Tigor, Tiago NRG और Altroz का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है जिसके बाद Tata Punch कंपनी की पांचवीं CNG कार होगी। इसमें टाटा की इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर तकनीक मिलेगी और यह 76 बीएचपी 1.2-लीटर बायो फ्यूल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

Kia Sonet facelift

किआ इंडिया अपनी सबसे सफल कारों में से एक सॉनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नए फीचर्स के साथ अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेंगे। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिल, 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगा और इसमें ट्रांसमिशन के कई विकल्पों को दिया जाएगा।

Tata Nexon facelift

टाटा मोटर्स भी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपने दबदबे को बनाए रखने के लिए तैयारी कर रही है जिसके चलते कंपनी बहुत जल्द Tata Nexon फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है और अगस्त 2023 तक इसे लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसमें प्रमुख डिजाइन ट्वीक्स, नए फीचर्स और अपडेट पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे। फेसलिफ्टेड Nexon को मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

Maruti Suzuki Jimny

अपकमिंग एसयूवी की इस लिस्ट में आखिरी नाम मारुति सुजुकी की ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी 5 डोर है जिसकी कीमत की घोषणा कंपनी अगले महीने करेगी। Maruti Suzuki Jimny को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड AT का विकल्प मिलेगा। बेहतर ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए इसमें All Grip Pro 4X4 सिस्टम को जोड़ा गया है।