वित्त वर्ष 2025-2026 को अगर इलेक्ट्रिक वाहनों का वर्ष कहें तो यह कहीं से भी गलत नहीं होगा क्योंकि ऑटोमोटिव सेक्टर की तमाम कंपनियां इस सेगमेंट एंट्री करने की तैयारी कर चुकी है, जो जल्द ही अपने नए उत्पादों को लॉन्च करने जा रही हैं। यामाहा और सुजुकी जैसी कुछ पुरानी कंपनियां भी ईवी क्षेत्र में अपनी शुरुआत करेंगी, तो दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो अपने ऑल-इलेक्ट्रिक विडा और चेतक लाइनअप के पहले से ज्यादा किफायती वेरिएंट को लॉन्च करने वाले हैं। यहां जान लीजिए उन टॉप 4 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिटेल, जो जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देंगे।
Upcoming Electric Scooters: सुजुकी ई-एक्सेस
सुजुकी ने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली में भारत ग्लोबल मोबिलिटी 2025 में ई-एक्सेस का प्रदर्शन किया। यह जापानी दोपहिया वाहन कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। ई-एक्सेस इस महीने जून में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। यह 3.07 kWh लिथियम आयरन फास्फेट (LFP) बैटरी द्वारा संचालित है जो 39 Wh/km की ऊर्जा खपत के साथ 95 किमी की IDC रेंज प्रदान करती है। इसमें 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो 15 Nm का टॉर्क देती है, जिससे इसकी टॉप स्पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है।
Upcoming Electric Scooters: हीरो विडा VX2
हीरो मोटोकॉर्प ने 1 जुलाई को नई विडा VX2 के लॉन्च की पुष्टि की है। यह एक बजट-फ्रेंडली सीरीज़ होगी और इसकी कीमत मौजूदा लाइनअप से कम होने की उम्मीद है। विडा VX2 तीन वेरिएंट – लाइट, प्लस और प्रो में उपलब्ध हो सकती है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी पैक – 2.2 kWh, 3.4 kWh और 3.9 kWh में आ सकता है।
Upcoming Electric Scooters: यामाहा RY01
यामाहा द्वारा साल के अंत तक अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की उम्मीद है। जापानी दोपहिया वाहन कंपनी की रिवर इंडी के साथ साझेदारी हाल ही में बेंगलुरु में रिवर की फैक्ट्री के पास देखी गई। कोडनेम RY01, इसमें 4 kWh की बैटरी होने की उम्मीद है जो एक बार चार्ज करने पर 161 किलोमीटर की रेंज देगी (IDC प्रमाणित)। यह बैटरी 6.7 kW (करीब 9 bhp) PMSM इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजती है। हमें उम्मीद है कि इस स्कूटर की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी, लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से ज़्यादा होगी।
Upcoming Electric Scooters: नया बजट-फ्रेंडली बजाज चेतक
बजाज ऑटो ने खुलासा किया है कि कंपनी जल्द ही एंट्री-लेवल चेतक 2903 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान में, चेतक 2903 में 2.9 kWh की बैटरी लगी है, जिसकी रेंज 123 किलोमीटर है। यह 4 घंटे में 100% चार्ज हो जाती है और इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है। नए अपडेटेड वर्जन में 35 सीरीज की बैटरी लगी होने की उम्मीद है, 3.5 kWh की बैटरी 153 किलोमीटर की रेंज के साथ।