इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते वाहन निर्माताओं द्वारा इस सेगमेंट में हाथ आजमाए जा रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की है। वर्तमान में 50 से ज्यादा कंपनियों के स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं और जिनके कुछ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।

अगर आप भी एक 2024 में एक नया ई-स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए जल्द लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिटेल, जिसमें टीवीएस मोटर्स से लेकर होंडा तक के प्रोडक्ट शामिल हैं।

टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर

अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में मौजूद प्रमुख वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स बहुत जल्द एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, मौजूदा आईक्यूब का एसटी एडिशन हो सकता है, जिसे पूरी तरह से नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ किफायती दाम पर लॉन्च किया जा सकता है।

एथर रिज्टा

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक प्रमुख नाम बन चुकी एथर एनर्जी ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की का एक टीजर जारी किया था, जो कंपनी के मुताबिक एक फैमिली स्कूटर होगा। कंपनी के दावे को ध्यान में रखा जाए तो ये अपकमिंग एथर रिज्टा एक अफोर्डेबल प्रोडक्ट होगा जो अपनी कंपनी का सबसे कम कीमत वाला प्रोडक्ट होगा।

होंडा एक्टिवा-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर

प्रत्याशित होंडा एससी ई: कॉन्सेप्ट के साथ, होंडा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी अपने लोकप्रिय एक्टिवा स्कूटर का एक इलेक्ट्रिक एडिशन तैयार कर रही है, जो कम बजट में ज्यादा रेंज देकर इस सेगमेंट में लीडरशिप हासिल करने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। सीईएस 2024 में शोकेस के लिए होंडा की एक्टिवा का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश किया जाना है।

नया ओला स्कूटर

ओला देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर वाली कंपनी है जो अपनी लीडरशिप कायम रखने के लिए लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने के साथ ही नए स्कूटर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में ओला के एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लेटेस्ट पेटेंट फाइलिंग के संकेत मिले हैं, जिसे कंपनी स्वाइपेबल बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतार सकती है।

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक

सुजुकी, अपने बर्गमैन स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने के साथ इस सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है। कंपनी टोक्यो मोटर शो में बर्गमैन ईवी का एक प्रोटोटाइप के रूप में अनवील कर चुकी है और इसे भारत में पिछले कई महीनों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ईवी को कंपनी इस साल के अंत तक मार्केट में पेश कर सकती है।

हीरो विडा का नया वेरिएंट

हीरो मोटोकॉर्प अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 को एक्सटेंड करने की तैयारी कर रही है, जिसमें दो नए मॉडल को लॉन्च किया जाना है। हीरो विडा के इन दो इन मॉडलों से, एक मिड प्राइस रेंज वाला और दूसरा ज्यादा किफायती लो बजट होने वाला है।