ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए जुलाई 2023 काफी रोमांचक होने वाला है जिसकी वजह है इस महीने में लॉन्च होने वाहन, जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर्स तक की गाड़ियां मार्केट में उतरने का इंतजार कर रही हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए जुलाई में लॉन्च होने वाली उन टॉप 3 कारों डिटेल जो अपने आप में हाइटेक और प्रीमियम होने वाली हैं।
2023 Kia Seltos Facelift
2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में पेश कर चुकी है जिसके बाद इसे भारत में 4 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। किआ सेल्टोस अपडेटेड मॉडल में लेवल 2 ADAS तकनीक सहित फीचर्स की एक लंबी लिस्ट मिलती है।
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के अलावा कुछ नए विकल्प मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसमें नया इंजन 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की विकल्प मिलेगा।
Maruti Suzuki Invicto
मारुति सुजुकी इनविक्टो अपनी कंपनी की अब तक की सबसे महंगी और प्रीमियम एमपीवी होने वाली है जो Toyota Innova Hycross MPV का एक रीबैज संस्करण है। मारुति सुजुकी इनविक्टो की बिक्री नेक्सा रेंज के जरिए करेगी और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। मारुति सुजुकी इस प्रीमियम एमपीवी को 5 जुलाई के दिन लॉन्च करेगी।
Hyundai Exter
हुंडई एक्स्टर एक माइक्रो एसयूवी है जो अपने साथ आकर्षक डिजाइन के अलावा हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लिए हुए है। कंपनी ने इसकी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है और इसे बुक करने के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया है। हुंडई एक्सटर 10 जुलाई के दिन भारत में लॉन्च हो सकती है।
Hyundai Exter माइक्रो-एसयूवी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।