अगस्त 2023 ऑटोमोटिव सेक्टर में टू व्हीलर सेगमेंट के लिए काफी रोमांचक होने की उम्मीदों से भरा है जिसकी वजह है इस महीने में होने वाले स्कूटर और बाइक के लॉन्च, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर रॉयल एनफील्ड तक के प्रोडक्ट शामिल हैं। अगर आप भी एक नया बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस महीने मार्केट में लॉन्च होने वाले टू व्हीलर की पूरी डिटेल।
UpComing 2023 Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर और सबसे पुरानी मोटरसाइकिल में से एक बुलेट 350 को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है और ये कंपनी का चौथा प्रोडक्ट है जिसे इस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 2023 बुलेट 350 को लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है जिसके बाद कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया था।
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कंपनी अगस्त के आखिरी हफ्ते में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 1.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
Hero Karizma XMR 210
हीरो करिज्मा कंपनी की मोस्ड पॉपुलर बाइकों में से एक है जिसे कंपनी नए अवतार में नए नाम के साथ मार्केट में वापस उतारने वाली है। कंपनी ने इसे हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 नाम दिया है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और उसके बाद कंपनी के एक डीलर इवेंट में भी इसे पेश किया गया था। हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को अगस्त के आखिरी हफ्ते में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।
Sporty TVS Electric Scooter
टीवीएस मोटर ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी इस महीने अपना एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च कर सकती है। इस टीजर में दिखाई देने वाला टू व्हीलर स्पोर्टी डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स वाला हो सकता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह एनटॉर्क 125 का इलेक्ट्रिक संस्करण या क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट से प्रेरित स्कूटर हो सकता है।
Ather 450S
फेम-2 सब्सिडी योजना में कटौती होने के बाद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों द्वारा ग्राहकों के बजट का ध्यान रखते हुए कम कीमत वाले स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं जिसमें से एक है एथर 450एस, इसके प्रोडक्शन मॉडल को पिछले महीने टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कंपनी इसे मिड अगस्त में लॉन्च कर सकती है। एथर 450एस की शुरुआती कीमत- 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, राज्य सब्सिडी को छोड़कर) तय की गई है।
Sporty Honda 160cc
होंडा ने अपनी अपकमिंग 160cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक का एक टीजर जारी किया है मगर कंपनी की तरफ से इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी इस बाइक को 1.20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।