भारत में मई 2023 टू व्हीलर सेक्टर के लिए दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस महीने में कुछ बाइक और स्कूटर का लॉन्च होना है। लॉन्च होने वाले वाहनों में टीवीएस मोटर से लेकर केटीएम तक के टू व्हीलर शामिल हैं। अगर आप भी नया बाइक या स्कूटर खरीदने के प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले इस रिपोर्ट में जान लीजिए मई में लॉन्च होने वाले वाहनों की डिटेल।

Upcoming two wheelers May 2023

2023 KTM 390 Adventure

केटीएम ने हाल ही में 390 एडवेंचर का अधिक किफायती संस्करण लॉन्च किया है जिसे 390 एडवेंचर एक्स कहा जाता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। उम्मीद है कि मई में कंपनी भारत में एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील वेरिएंट लॉन्च करेगी। इसके अलावा राइडर्स के लिए इस ADV का एक लो-सीट हाइट वैरिएंट भी होगा और ये वेरिएंट उनके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो 855 mm सीट हाइट को चुनौतीपूर्ण मानते हैं।

Yamaha R3 and MT-03

Yamaha R3 को भारत वापस ला रही है! इतना ही नहीं, एमटी-03 भी पहली बार घरेलू घरेलू मार्केट में एंट्री करेगी। यामाहा की आने वाली दोनों बाइक्स में 321 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 42 बीएचपी और 29 एनएम उत्पन्न करता है और यह भारतीय बाजार के लिए एक दिलचस्प पेशकश होगी।

TVS iQube ST

TVS iQube ST का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी ने पिछले साल मई में इसे पेश किया था जिसमें TVS iQube ST को 4.56 kWh बैटरी पैक मिलता है और दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की रेंज पेश करता है। यह Ather 450X, Hero Vida V1, Ola S1 Pro, Bajaj Chetak, आदि को टक्कर देगा।

Triumph Street Triple 765

जैसा कि ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 अप्रैल में लॉन्च नहीं हुआ था, हमें उम्मीद है कि यह मई 2023 में यह लॉन्च हो सकेगी। इस बाइक के लिए प्री-बुकिंग मार्च में शुरू कर दी गई थी जिसके लिए कंपनी ने 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया था। 2023 ट्रायम्फ 765 रेंज में स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस शामिल होंगे।

इसके अलावा, सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की आखिरकार लॉन्च की तारीख यानी 23 मई को बेंगलुरु में है। नई हीरो पैशन एक्सप्रो को भी एक शूट के दौरान स्पॉट किया गया है और इसके जल्द ही लॉन्च होने की भी संभावना है।