2024 के पहले महीने का अभी सिर्फ सप्ताह ही बीता है और इसमें कई कार और बाइक के लॉन्च देखने को मिले हैं और बढ़ते समय के साथ इन लॉन्च की संख्या भी बढ़ने वाली है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उन टू व्हीलर सेक्टर के उन स्कूटर के बारे में जिन्हें वाहन निर्माता आने वाले महीनों में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहे हैं। अगर आप नया स्कूटर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो उससे पहले यहां जान लीजिए जल्द लॉन्च होने वाले पांच स्कूटर की डिटेल, जो आपके लिए बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन।
Upcoming Hero Xoom 160
हीरो मोटोकॉर्प हीरो जूम 110 को मार्केट में उतार चुकी है और इस स्कूटर को मिल रही सफलता को देखते हुए कंपनी 160cc सेगमेंट में मौजूद स्पेस को देखते हुए इसका हैवी इंजन वर्जन हीरो ज़ूम 160 को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। हीरो मोटोकॉर्प इस स्कूटर को EICMA 2023 में पेश कर चुकी है।
हीरो ज़ूम 160 को कंपनी i3s तकनीक के साथ पेश करेगी जिसमें 156cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूटर में रेगुलर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स और ब्लॉक-पैटर्न टायरों के साथ 14 इंच के व्हील को दिया जाएगा जिसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की पेशकश की जाएगी।

हीरो जूम के इस हैवी इंजन वर्जन को एडवांस बनाने के लिए इसमें एलईडी लाइटिंग, एक स्मार्ट चाभी, रिमोट इग्निशन की जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प इस स्कूटर को 1.20 से 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत के साथ 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
Upcoming Hero Xoom 125R
हीरो ज़ूम 160 के साथ ही कंपनी 125cc सेगमेंट में भी संभावनाओं को देखते हुए हीरो जूम 125आर को लॉन्च करने वाली है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस स्कूटर को एग्रेसिव डिजाइन और यूनिक बॉडी वर्क के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।

पावरट्रेन की बात करें तो, 125R में 125cc का इंजन दिया जा सकता है जिसे i3s तकनीक से लैस किया जाएगा। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ फुल एलईडी लाइटिंग और सिक्वेंटल एलईडी इंडीकेटर्स की उम्मीद की जा रही है।
Upcoming TVS Jupiter 125 Classic

टीवीएस के पास जुपिटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसे आगे बढ़ाते हुए कंपनी जुपिटर 125 का क्लासिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए टीवीएस जुपिटर 125 क्लासिक को एक नए वाइजर, नई कलर स्कीम और कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस इस स्कूटर को 2024 की पहली तिमाही में ही लॉन्च करेगी।
Upcoming Updated Vespa
वेस्पा की भारत लाइनअप में 125cc और 150cc के स्कूटर मौजूद हैं, जिन्हें कंपनी 2024 में नए कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी कंप्लीट लाइनअप का अपडेटेड 2024 अवतार दूसरी छमाही में पेश कर सकती है।
Upcoming Yamaha NMX 155

यामाहा एरोक्स को भारत में मिली सफलता को देखते हुए कंपनी अपने मैक्सी-स्कूटर पोर्टफोलियो को एक्सटेंड करने पर काम कर रही है। जिसमें NMAX 155 नाम से एक नया मैक्सी स्कूटर लॉन्च किया जाएगा जो एग्रेसिव और स्पोर्टियर डिजाइन वाला स्कूटर होगा। इसमें 155cc का इंजन दिया जाएगा जो एरोक्स में मिलता है लेकिन डिजाइन और फीचर्स में ये एरोक्स से बिल्कुल अलग होने वाला है। इस स्कूटर को 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।