Budget 2025 Automobile Industry: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश कर दिया है, जिसमें ऑटो सेक्टर से लेकर देश में ईवी इंस्फ्राट्रक्चर बढ़ाने तक के लिए काफी अहम घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं से देश में ईवी सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में टिकाऊ और नवीन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुधार की उम्मीद है, जिसमें हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर कम होना, ईवी घटकों और बैटरी निर्माण के लिए पीएलआई योजनाओं का विस्तार, हाइड्रोजन ईंधन और उन्नत गतिशीलता में अनुसंधान के लिए प्रोत्साहन और वाहनों को स्क्रैप करने को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक स्पष्टता और प्रोत्साहन प्रदान करने वाली स्कीम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। ऑटोमोटिव सेक्टर से जुड़े लोग इस लाइव ब्लॉग के जरिए जान सकते हैं ऑटो सेक्टर, ईवी सेक्टर के लिए बजट 2025 में होने वाली हर छोटी बड़ी घोषणा की पूरी और सबसे लेटेस्ट अपडेट।

Live Updates
15:16 (IST) 1 Feb 2025
Auto Sector Budget 2025 LIVE: आने वाले फेस्टिव सीजन में दिखेगा असर

इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होने की घोषणा का असर आने वाले फेस्टिव सीजन में दिखेगा जब कम कीमतों के साथ कंपनियों की तरफ से डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स जारी किए जाएंगे।

12:13 (IST) 1 Feb 2025
Auto Sector Budget 2025 LIVE: मॉड्यूलर रिएक्टरों को बढ़ाने पर जोर

20,000 करोड़ रुपये के परिव्यय से छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान और विकास के लिए एक परमाणु ऊर्जा मिशन की स्थापना की जाएगी। 2033 तक कम से कम 5 स्वदेशी छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर चालू हो जाएंगे।

12:10 (IST) 1 Feb 2025
Auto Sector Budget 2025 LIVE: जहाजों की श्रेणी और क्षमता को बढ़ाया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि, जहाज निर्माण क्लस्टरों को अतिरिक्त बुनियादी सुविधाओं के साथ जहाजों की श्रेणी और क्षमता बढ़ाने की सुविधा दी जाएगी।

12:06 (IST) 1 Feb 2025
Auto Sector Budget 2025 LIVE: इन खनिजों पर मिलेगी छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कोबाल्ट पाउडर और अपशिष्ट, लिथियम आयन बैटरी के स्क्रैप, सीसा, जस्ता और 12 अन्य महत्वपूर्ण खनिजों को छूट दी जाएगी।

11:04 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 Automobile Industry LIVE: निर्मला सीतारमण की स्पीच शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट स्पीच पढ़नी शुरू कर दी है, जिसमें कुछ ही देर में ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है।

10:56 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 Automobile Industry LIVE: मारुति सियाज में संसद पहुंच वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करने के लिए संसद पहुंच चुकी हैं, जहां वे अपनी सरकारी कार से पहुंची है, जो कि मारुति सियाज है, जो कि प्रीमियम सेडान है और अपने लग्जरी कंफर्ट और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।

10:50 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 Automobile Industry LIVE: क्या सस्ता होगा वाहन खरीदना ?

बजट 2025 से उम्मीद लगाई जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं, जिसमें नए वाहन खरीदने पर लगने वाले टैक्स को कम किए जाने की उम्मीद है, जिससे वाहनों को खरीदना थोड़ा किफायती हो सकता है।

10:30 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 Automobile Industry LIVE: क्या ऑटो सेक्टर के लिए होंगे बड़े सुधार

बजट 2025 से उम्मीद लगाई जा रही है कि निर्मला सीतारमण सु्स्त पड़े ऑटो सेक्टर को कुछ नई और बड़ी घोषणाओं का बूस्ट दे सकती हैं, जिसमें टिकाऊ और नवीन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना शामिल है।

10:09 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 Automobile Industry LIVE: क्या हैं उम्मीदें

केंद्रीय बजट 2025 को कुछ ही देर बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी, जिसे लेकर अन्य क्षेत्रों की तरह ऑटो सेक्टर को भी बड़ी उम्मीदें हैं, जिसमें जीएसटी दरों में कमी से लेकर नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी तक तमाम विषय हैं, जिनकी डिटेल इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेगी।