टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड जिन 100cc इंजन वाली बाइकों की होती है जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन, हल्के वजन और बढ़िया माइलेज के साथ आती हैं। इस सेगमेंट में बजाज ऑटो से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक की बाइक मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) के बारे में जो कीमत, वजन, डिजाइन और माइलेज के चलते मार्केट में पिछले कई साल से अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

अगर आप कम से कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक तलाश रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) की कीमत, इंजन और माइलेज के साथ आसान डाउन पेमेंट वाले फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।

TVS Sport Price

यहां हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्पोर्ट के बेस मॉडल की जिसमें अलॉय व्हील के साथ किक स्टार्ट का फंक्शन मिलता है। इस बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 64,050 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 75,082 रुपये हो जाती है।

TVS Sport Finance Plan

टीवीएस स्पोर्ट बेस मॉडल को अगर कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 75 हजार रुपये एक साथ खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये बाइक महज 7000 रुपये देकर मिल जाएगी।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 7000 रुपये हैं तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 68,082 रुपये का लोन जारी हो सकता है जिस पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। लो अप्रूव होने के बाद आपको 7000 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीने तक 2,187 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज के बारे में भी जान लीजिए।

TVS Sport इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

टीवीएस स्पोर्ट में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7cc का इंजन लगाया है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।