टू-व्हीलर सेक्टर में 125cc बाइक बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें कम्यूटर बाइक से लेकर एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक तक शामिल हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं TVS Raider Super Squad Edition के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ अपने सेगमेंट की भी पॉपुलर बाइक है और अपने  डिजाइन, स्पीड और इंजन के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

अगर आप भी एक स्टाइलिश बाइक कम बजट में खरीदना चाहते हैं, तो बाजार में मौजूद विकल्पों में आप जान लीजिए TVS Raider Super Squad Edition की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

TVS Raider Super Squad Edition: कीमत क्या है ?

टीवीएस राइडर सुपर स्क्वाड एडिशन की शुरुआती कीमत 98,919 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,13,483 रुपये हो जाती है।

TVS Raider Super Squad Edition: फाइनेंस प्लान

टीवीएस राइडर के इस स्पेशल एडिशन को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको पास 1.13 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये बाइक आपको महज 11 हजार रुपये देकर भी मिल सकती है।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 11 हजार रुपये का बजट है, तो बैंक इस रकम के आधार पर 1,02,483 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक की तरफ से 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

TVS Raider Super Squad Edition पर लोन जारी होने के बाद आपको 11 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले तीन साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा तय की गई अवधि) तक हर महीने 3,292 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप इस बाइक को खरीदने का प्लान करने लगे है, तो जान लीजिए TVS Raider Super Squad Edition के इंजन और माइलेज की डिटेल।

TVS Raider Super Squad Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

टीवीएस मोटर ने इस बाइक को पावर देने के लिए सिंगल सिलेंडर वाला 124.8cc का इंजन लगाया है जो एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 11.38 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएन का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस बाइक की माइलेज 67 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।