TVS Motors ने 125cc सेगमेंट में मौजूद टीवीएस रेडर का नया मार्वल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस नई स्पेशल एडिशन बाइक को टीवीएस रेडर सुपर स्क्वायड एडिशन कहा गया है जो मार्वल सुपर हीरोज से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इस नए एडिशन को दो नई कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है। यहां जान लीजिए इस बाइक की कलर थीम, कीमत, फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

TVS Raider Marvel Edition: कीमत और कलर ऑप्शन

टीवीएस मोटर्स ने भारत में नई रेड मार्वल एडिशन बाइक को 98,919 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। वर्तमान में, टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल, TVS रेडर मोटरसाइकिल के टॉप-स्पेक SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह वेरिएंट बड़े 5-इंच TFT डिस्प्ले और SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। कंपनी ने इस नए एडिशन में दो कलर थीम को दिया है। इसमें पहला ब्लैक पैंथर और दूसरा आयरन मैन थीम है।

TVS Raider Marvel Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन

टीवीएस रेडर की बात करें तो इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 124.8cc का SOHC इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जो रियर व्हील को पावर सप्लाई करता है। कंपनी इस पावरट्रेन की बदौलत, दावा करती है कि यह बाइक केवल 5.9 सेकंड में एक स्टॉपेज से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

TVS Raider Marvel Edition: ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 130 एमएम ड्रम ब्रेक को दिया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 5 टाइम एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन को लगाया गया है।

TVS Raider Marvel Edition: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में मल्टी कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें रियल टाइम माइलेज, फ्यूल रेंज, गियर पोजिशन-शिफ्ट इंडिकेटर, हेलमेट रिमाइंडर, तीम ट्रिपमीटर, ओडोमोटरी, क्लॉक, फ्यूल गॉज, टॉप स्पीड, एवरेज स्पीड इंडीकेटर रिकॉर्डर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एलईडी हेडलाइट, डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, हेलोजन इंडिकेटर्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीबीएस, अंडर सीट स्टोरेज, जैसे फीचर्स को दिया गया है।