टू व्हीलर के बाइक सेगमेंट में 125cc इंजन वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें कम्यूटर से लेकर स्पोर्ट्स बाइक शामिल हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं टीवीएस राइडर (TVS Raider) के बारे में जो एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है, जो अपने डिजाइन, फीचर्स, स्पीड, कीमत और माइलेज के चलते मार्केट में काफी अच्छी सफलता हासिल कर रही है।
अगर आप एक स्टाइलिश 125cc की बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए TVS Raider की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान, जिसमें आप बहुत कम डाउन पेमेंट देकर ये बाइक खरीद सकते हैं।
TVS Raider: कीमत

यहां हम बात कर रहे हैं टीवीएस राइडर के स्टैंडर्ड मॉडल के बारे में जो इस बाइक का बेस मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 96,219 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,10,509 रुपये हो जाती है।

TVS Raider: फाइनेंस प्लान
टीवीएस राइडर के बेस मॉडल को अगर आप कैश पेमेंट में खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 1.10 लाख रुपये का बजट होना चाहिए, अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए महज 11 हजार रुपये देकर आप इस बाइक को घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 11 हजार रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से 99,509 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, इस लोन पर बैंक की तरफ से 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको TVS Raider के लिए 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक हर महीने, 3,197 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

TVS Raider बेस मॉडल के लिए इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

TVS Raider: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

इंजन | पावर | पीक टॉर्क | गियरबॉक्स | माइलेज |
124.8cc | 11.38 पीएस | 11.2 एनएम | 5स्पीड | 67 kmpl |