टीवीएस मोटर ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च कर दिया है, जो टीवीएस लाइनअप में iQube रेंज के नीचे आता है और अन्य किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर देता है – इनमें सबसे प्रमुख नाम ओला S1 X है। आइए इन दोनों एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच कंपेयर के जरिए जानते हैं कि दोनों में कीमत, फीचर्स, रेंज और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है।

टीवीएस ऑर्बिटर बनाम ओला S1 X: डायमेंशन

टीवीएस ऑर्बिटर, ओला S1 X से 7 किलो भारी है। हालांकि, ऑर्बिटर में S1X की तुलना में अधिक आरामदायक सीट और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसके अलावा, ऑर्बिटर, ऑर्बिटर की तुलना में काफी चौड़ा और लंबा है।

TVS Orbiter vs Ola S1 X: फीचर्स

जहां तक फीचर्स की बात है, दोनों स्कूटर बहुत अच्छे फीचर्स से लैस हैं। दोनों स्कूटर कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आते हैं जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ जुड़ा हुआ है। इनमें क्रूज़ कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, रिवर्स मोड और 34 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज भी है। ऑर्बिटर में S1X में दिए गए 4.3 इंच डिस्प्ले की तुलना में बड़ा 5.5 इंच डिस्प्ले है। जियो-फेंसिंग, क्रैश/फॉल अलर्ट, एंटी-थेफ्ट ट्रैकिंग और चार्जिंग, रेंज आदि की निगरानी के लिए कनेक्टेड मोबाइल ऐप जैसे सुरक्षा फ़ीचर दोनों में समान हैं। S1 X में USB चार्जिंग पोर्ट नहीं है, जो ऑर्बिटर में है।

TVS Orbiter vs Ola S1 X: बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन

ओला S1 X के बेस वेरिएंट में छोटी 2 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 108 किमी की रेंज का दावा करती है। वहीं, TVS ऑर्बिटर में बड़ी 3.1 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 158 किमी की रेंज का वादा करती है। ओला 101 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देती है, जबकि ऑर्बिटर केवल 68 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ही पकड़ पाता है।

टीवीएस ऑर्बिटर बनाम ओला एस1 एक्स: कीमत

कीमतों के मामले में, दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक-दूसरे से काफ़ी मिलते-जुलते हैं।