ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में ऐसे स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जो आकर्षक डिजाइन, तेज रफ्तार, बढ़िया माइलेज और हाइटेक फीचर्स के साथ आते हैं। इन स्कूटर की मौजूदा रेंज में से एक है टीवीएस एनटॉर्क रेस एक्सपी एडिशन (TVS NTORQ 125 Race XP) जो अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर की लिस्ट में बना हुआ है।
अगर आप एक स्टाइलिश और बढ़िया माइलेज वाला स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां बिना देर किए जाने लें टीवीएस एनटॉर्क रेस एक्सपी एडिशन (TVS NTORQ 125 Race XP) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे आसान डाउन पेमेंट के साथ खरीदने का पूरा प्लान।
TVS NTORQ 125 Race XP कीमत कितनी है ?
टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 96,491 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने के बाद 1,10,809 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 1 लाख रुपये होने जरूरी हैं।
अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर आपको बहुत कम डाउन पेमेंट और आसान मंथली ईएमआई के साथ भी मिल सकता है।
TVS NTORQ 125 Race XP फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास 20 हजार रुपये का बजट है और आप इस स्कूटर के लिए मंथली ईएमआई भर सकते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 90,809 रुपये का लोन जारी कर सकता है।
लोन जारी होने के बाद आपको 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 36 महीने की अवधि के दौरान हर महीने 2,917 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
TVS NTORQ 125 Race XP के आसान फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर को खरीदने से पहले इसके इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम को भी जान लीजिए।
TVS NTORQ 125 Race XP इंजन और ट्रांसमिशन
टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 10.2 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
TVS NTORQ 125 Race XP माइलेज कितनी है ?
माइलेज को लेकर टीवीएस मोटर दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये स्कूटर 54.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS NTORQ 125 Race XP ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।