Triumph ने भारत में अपनी दो नई बाइकों को हाल ही में लॉन्च किया है जिसमें एक है ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) है जिसे लॉन्च होने के बाद से ही मार्केट में ग्राहकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के अनुसार इस बाइक को बड़ी संख्या में बुकिंग मिल रही है और इस डिमांड के चलते इस बाइक पर लगभग 3 से चार महीने का वेटिंग पीरियड ग्राहकों को दिया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रायम्फ ने हाल ही में स्पीड 400 की बुकिंग प्रोसेस में एक बदलाव किया है, जिसमें कंपनी ने Triumph Speed 400 की बुकिंग के लिए तय किए गए 2 हजार रुपये के बुकिंग अमाउंट को बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है।
इसके अलावा कंपनी ने इस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बाइक की कीमत को लेकर भी एक घोषणा की है। कंपनी ने ट्रायम्फ स्पीड 400 को इंट्रोडक्टरी कीमत 2.23 लाख रुपये के साथ लॉन्च किया था। इस कीमत को कंपनी ने बढ़ा दिया है क्योंकि इस बाइक के लिए पहली 10 हजार बुकिंग कंपनी को मिल चुकी हैं। अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) कर दी गई है।
Triumph Speed 400: इंजन स्पेसिफिकेशन
ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Triumph Speed 400: सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
स्पीड 400 के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर साइड में 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक को लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।
Triumph Speed 400: क्या है कंपनी की योजना
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल भारत में अपनी मौजूदा डीलरशिप की संख्या को 20 से बढ़ाकर 30 करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2024 तक पूरे भारत में डीलरशिप की संख्या 100 करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।