मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर भारत में कई बैज इंजीनियर्ड मॉडलों के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में अपनी साझेदारी को मजबूत दे रही हैं। इस साझेदारी के तहत मारुति ने हाल ही में अपनी प्रमुख एमपीवी, इनविक्टो को लॉन्च किया है जो टोयोटा की इनोवा हाई क्रॉस पर आधारित है। इसके बाद अब टोयोटा मारुति की पॉपुलर एमपीवी अर्टिगा और हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी फ्रोंक्स का री-बैज एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यहां जान लीजिए कि मारुति फ्रोंक्स के टोयोटा एडिशन से क्या उम्मीद की जा सकती है।

Toyota’s Fronx-based SUV: क्या उम्मीद करें?

अपकमिंग मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-आधारित वाहन भारत में बिक्री के लिए टोयोटा की एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इससे उम्मीद की जा सकती है कि इसमें अंदर और बाहर मामूली कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। कंपनी एसयूवी की ग्रिल और अलॉय व्हील को अपडेट कर सकती है। अंदर की तरफ, इसमें एक बड़ी 9.0-इंच टचस्क्रीन, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले, छह एयरबैग के अलावा कुछ और नए फीचर्स को भी एड किया जा सकता है।

टोयोटा की फ्रोंक्स-आधारित एसयूवी: इंजन और गियरबॉक्स

आगामी टोयोटा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को पावर देने के लिए इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को लगाया जा सकता है। यह इंजन 88.5 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें बायो फ्यूल सीएनजी का विकल्प भी मिलेगा। इस इंजन के अलावा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी जोड़ा जा सकता है जो 98.6 बीएचपी की अधिकतम पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी को जोड़ा जाएगा।

टोयोटा की फ्रोंक्स-आधारित एसयूवी: कीमत और मुकाबला

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये तक है। उम्मीद की जा सकती है कि टोयोटा के डेरिवेटिव की कीमत भी उसी बॉलपार्क में होगी। लॉन्च होने के बाद इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन से होगा।