Toyota Kirloskar ने पिछले साल सितंबर में बिल्कुल नई मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को लॉन्च किया था जो अब कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक बन चुकी है और इसकी मार्केट में भारी डिमांड देखी जा रही है। टोयोटा की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी की मांग इतनी ज्यादा है कि अलग अलग वेरिएंट के आधार पर इसका वेटिंग पीरियड 18 महीने तक का हो गया है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder: वेटिंग पीरियड की डिटेल
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर पर मिलने वाले वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके स्ट्रांग हाइब्रिड एडिशन की बुकिंग करने पर कार निर्माता की तरफ से 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। यह वेटिंग पीरियड एसयूवी के ट्रिम और लोकेशन पर निर्भर करता है। इसके अलावा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग करने पर बुकिंग की तारीख से 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder: इंजन और गियरबॉक्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को कंपनी ने दो पावरट्रेन का विकल्प दिया है। पहला विकल्प स्ट्रांग हाइब्रिड और दूसरा माइल्ड हाइब्रिड है। स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ ई-सीवीटी को जोड़ा गया है। इसका संयुक्त उत्पादन 114 बीएचपी पर सेट किया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस हाइब्रिड वेरिएंट से 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। दूसरा विकल्प 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट है जिसके साथ बायो फ्यूल सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। इस मिड साइज एसयूवी में वैकल्पिक AWD के साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ भी मिलती है। एक द्वि-ईंधन सीएनजी विकल्प भी है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder: कीमत और मुकाबला
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को कंपनी ने चार ट्रिम्स (E,S,G और V) के साथ मार्केट में उतारा है जो कई वेरिएंट में एक्सटेंड होते हैं। इस मिड साइज एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में जाने पर 19.74 लाख रुपये तक हो जाती है।
राइवल्स की बात करें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के साथ होता है।