भारत के कार सेक्टर में हैचबैक कारों के अलावा सीएनजी किट की डिमांड एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट के लिए भी बढ़ने लगी है जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा सेडान, एमपीवी, एसयूवी सभी सेगमेंट में अपनी सीएनजी का विकल्प देना शुरू कर दिया है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर एस सीएनजी ( Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG) के बारे में जो अपने डिजाइन, इंजन और फीचर्स के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी मार्केट में पसंद की जाती है।
CNG वाली एसयूवी खरीदने का अगर आप भी प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG की कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज के साथ इसे खरीदने का वो फाइनेंस प्लान जिसमें ये एसयूवी आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG: कीमत
कीमत के बारे में बात करें तो अर्बन क्रूजर हायराइडर सीएनजी के शुरुआती मॉडल की दिल्ली में शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) 12,56,000 रुपये है जो ऑन रोड होने के बाद 15,67,819 रुपये हो जाती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG फाइनेंस प्लान
आप इस एसयूवी को कैश पेमेंट में खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 15.67 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बड़ा बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये सीएनजी वाली एसयूवी आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के जरिए भी मिल सकती है।
अगर आपके पास 1 लाख रुपये तक का बजट है और आप इस मंथली ईएमआई भरने में सक्षम हैं, तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG के लिए 14,67,819 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद अगला स्टेप डाउन पेमेंट का है जिसमें आपको 1 लाख रुपये इस एसयूवी के लिए जमा करने होंगे और इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपका लोन शुरू हो जाएगा और आपको अगले पांच साल तक (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा तय की गई अवधि) हर महीने 31,043 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG के लिए इस ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद आप इस एसयूवी के इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल को भी जान लीजिए।
Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर एस सीएनजी में कंपनी ने 14632 सीसी का इंजन दिया है जो 5500 आरपीएम पर 86.63 बीएचपी की पावर और 4200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि हायराइडर का सीएनजी वेरिएंट 26.6 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें